Suryakumar Yadav: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज आज(10 दिसंबर) से टी20 मैच के साथ होना है. तीन टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में है. सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस मैच में सूर्यकुमार अगर 15 रन बनाने में कामयाब हो गए तो वह कोहली के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही वह एक स्पेशल क्लब में भी शामिल हो जाएंगे
कोहली के इस महारिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरीसाउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में सूर्या विराट कोहली के द्वारा भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. वह इससे महज 15 रन दूर हैं. दरअसल, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने 56 पारियों में अपने 2000 रन पूरे कर लिए थे. सूर्यकुमार के 55 पारियों में 1985 रन हो गए हैं, यानी वह 2000 रन पूरे करने से अब सिर्फ सिर्फ 15 रन दूर हैं. 
इस क्लब में हो जाएंगे शामिल 
सूर्यकुमार 15 रन बनाते ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. अब तक विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा यह कारनामा चुके हैं. बता दें कि सूर्यकुमार भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली – 4008 रन  रोहित शर्मा – 3853 रन केएल राहुल – 2265 रन सूर्यकुमार यादव – 1985   
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार 
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने अपनी धाक जमा रखी है. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 55 पारियों में 44.11 की औसत और 171.71 के बेहद खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1985 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 शतक और 16 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं. वह अभी ICC टी20 रैंकिंग में 855 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. 



Source link