Health

Surya Namaskar to Naukasana know how these yogasanas can balance Kapha dosha in your body | योग बदल सकती है आपकी जिंदगी, जानें कैसे योगासन शरीर के अंदर करते हैं बदलाव



Benefits Of Yoga: शरीर में वात, पित्त और कफ का बैलेंस न होने से आलस्य, बलगम और सर्दी-खांसी के साथ वेट गेन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कई योगासन कफ दोष को बैलेंस करने में कारगर है. आयुष मंत्रालय के अनुसार, ये योगासन रोजाना करने से कफ दोष बैलेंस होता है, जिससे मेंटल और फिजिकल हेल्थ बेहतर होता है. इन्हें खाली पेट और योग विशेषज्ञ की सलाह से करना चाहिए.
 
कफ दोष बैलेंस क्यों है जरूरी?एक्सपर्ट बताते हैं कि कफ दोष असंतुलन कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसे दूर न किया जा सके. इस समस्या से पार पाने में कई योगासन फायदेमंद हैं. इनमें सूर्य नमस्कार, उत्कटासन, उष्ट्रासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, मार्जरी-वत्सला, अधोमुख श्वानासन समेत अन्य योग शामिल हैं.
 
सूर्य नमस्कार के फायदेसूर्य नमस्कार 8 आसनों का समूह है, जो पूरे शरीर में एनर्जी भरता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, आलस्य कम करता है और फेफड़ों को मजबूत कर बलगम की समस्या को दूर करता है. उत्कटासन, जांघों और कूल्हों को मजबूती देता है. यह मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है, जिससे कफ के कारण होने वाली सुस्ती और भारीपन कम होता है. उष्ट्रासन छाती को फैलाता है, जिससे रेस्पिरेटरी सिस्टम मजबूत होता है. यह बलगम को कम करने और सांस लेने के प्रोसेस को बेहतर बनाने में मददगार है. इसके साथ ही त्रिकोणासन शरीर से कफ को निकालने में मददगार है. यह स्ट्रेस और चिंता को कम करता है, साथ ही डाइजेशन सिस्टम को भी बेहतर बनाता है.
 
योग कैसे बदलता है आपकी जिंदगी?धनुरासन छाती को फैलाता है और फेफड़ों को खोलता है, जिससे सांस से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. यह पेट की चर्बी घटाने और डाइजेशन सुधारने में भी मदद करता है. वहीं, नौकासन पेट की मसल्स को मजबूत करता है और डाइजेशन सिस्टम को एक्टिव कर गैस और कब्ज की समस्या को दूर करता है. वहीं, पवनमुक्तासन शरीर में जमे गैस को निकालता है और कफ के कारण होने वाली डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करता है. वहीं, मार्जरी-वत्सला रीढ़ को लचीलापन देता है और श्वसन तंत्र को बेहतर बनाकर कफ को नियंत्रित करता है. अधोमुख श्वानासन रक्त संचार को बढ़ाता है, तनाव कम करता है और फेफड़ों को मजबूत कर कफ से राहत दिलाता है.
 
लाइफस्टाइल में करें बदलवाइसके अलावा, रोजाना में एक्सरसाइज, सुबह-शाम वॉक करना, डांस जैसी एक्टिविटी को शामिल कर ब्लड सर्कुलेशन, गर्मी और एनर्जी लेवल को बढ़ाकर कफ दोष को बैलेंस किया जा सकता है. इसके साथ ही एक्सपर्ट सही खानपान की भी सलाह देते हैं.–आईएएनएस
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

भेड़ पालन: ये फॉर्मूला आपकी किस्मत पलटने का साबित हो सकता है, 6 महीने में ही शुरू हो जाएगी आय, जानें कैसे शुरू करना है

रामपुर के सुरेशपाल ने सिर्फ 25 भेड़ों से शुरू किया काम और आज उनके पास 70 से ज्यादा…

AP CM Urges Central Team To Recommend Immediate Release Of Relief Funds
Top StoriesNov 12, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से जल्द से जल्द राहत राशि के वितरण के लिए तत्काल सिफारिश करने का अनुरोध किया है।

विजयवाड़ा: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय टीम को आगाह किया है कि वे विनम्र सिफारिशों के माध्यम से…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top