Health

surya mamaskar in morning daily is good for heart and brain health | Morning Yoga: सुबह उठकर करें सूर्य नमस्कार का अभ्यास, आपका दिल और दिमाग दोनों रहेगा स्वस्थ



Surya Namaskar Benefits: आजकल की गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. साथ बिजी श्यड्यूल के कारण खुद के लिए समय भी नहीं निकल पाता है. जिसकी वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर आज के समय में अधिकतर लोग डेस्क वर्क और कंम्प्यूटर स्क्रीन पर देर तक काम करते रहते हैं. जिससे कई शारीरिक दिक्कतें बढ़ती हैं. साथ ही दिमागी बीमारियों का भी खतरा बढ़ता है. 
लेकिन आपको बता दें, कि योग एकमात्र ऐसा उपाय है जिसकी मदद से आप इन सभी समस्याओं से बच सकते हैं. हालांकि योग पुराने समय से दिमाग और शरीर को हेल्दी रखने के लिए जाना जाता है. सभी योग में से सूर्य नमस्कार एक ऐसा योग है, जिसका अभ्यास करके आप हेल्दी रह सकते हैं. इसे आपको रोजाना सिर्फ 10 मिनट के लिए करना है. हालांकि आप इस योग को सुबह सूर्य उदय के समय ही करें. साथ ही खाली पेट ही करें. आइए जानें इस योग को करने के फायदे….1. फेफड़ों के लिए फायदेमंदजब आप सुबह के समय सूर्य नमस्कार कर रहे हों तो उस समय अपनी सांसों पर खास ध्यान दें. सूर्य नमस्कार करते समय लंबी सांस लें और धीरे-धीरे सांस को छोड़ते जाएं. इस तरह से इस योग का अभ्यास करने से आपके लंग्स मजबूद होंगे. साथ ही फेफड़ों की क्षमता भी बढ़ेगी. 
2. दिमाग शांत रहता हैमानसिक तनाव से राहत पाने के लिए आप रोजाना सूर्य नमस्कार का अभ्यास करें. इससे आपका माइंड रिलैक्स होता है. घर और ऑफिस के वर्क प्रेशर से छुटकारा पाने के लिए सूर्य नमस्कार उपयोगी योग है. इसलिए तनाव भी कम होता है. इतना ही नहीं इससे इन्सोमनिया की समस्या से भी राहत मिलती है. दिमाग शांत होने के साथ ही ये योग आपका फोकस बेहतर करता है. 
3. दिल की सेहत अच्छी होती हैअगर आप रोजाना सुबह सूर्य नमस्कार का अभ्यास करते हैं तो इससे आपके दिल की सेहत सुधरती है. साथ ही दिल से जुड़ी तमाम बीमारियां भी दूर होती है. सूर्य नमस्कार के अभ्यास से ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है. साथ ही आपके दिल की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Bmtc Bus Catches Fire With 60 Passengers, All Shifted Safely In Two-Minutes
Top StoriesSep 16, 2025

बीएमटीसी बस में आग लग गई, 60 यात्रियों को दो मिनट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के एक बस (केएए 57 एफ 4568) में आग लगने के बाद,…

Scroll to Top