Surya Grahan 2025 : 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, 21 सितंबर वाले की भी टेंशन न लें, काशी के ज्योतिषी ने उठाया पर्दा – Uttar Pradesh News

admin

8 महीने की उम्र में पोलियो न जकरा, लेकिन...आज बनी गांव की सबसे मजबूत महिला!

Last Updated:July 22, 2025, 16:33 ISTSurya Grahan 2025 : 2 अगस्त को सूर्यग्रहण होने की बात कही जा रही है. इसे सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण भी बताया जा रहा है. कन्फ्यूज मत होइये, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा. आइये काशी के ज्योतिषी से सच जानते हैं. वाराणसी. सूर्यग्रहण वैसे तो एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिषशास्त्र इस दूसरे तरीके से देखता है. आने वाले 2 अगस्त को सूर्यग्रहण होने की बात कही जा रही है, जिसे सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण होने का दावा किया जा रहा है. इस दावे की हकीकत से काशी के ज्योतिषी ने पर्दा उठाया है. बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर पंडित सुभाष पांडेय ने बताया कि वैदिक पंचांग में सूर्य और चंद्र ग्रहण की तिथि निर्धारित है. सूर्य ग्रहण सदैव अमावस्या तिथि को ही लगता है. पंचांग के मुताबिक, 2 अगस्त को सावन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. लिहाजा इस दिन सूर्य ग्रहण लगने की बात पूरी तरह से गलत है.

पितृ अमावस्या पर दुर्लभ संयोगप्रोफेसर पंडित सुभाष पांडेय ने बताया कि साल 2025 का अंतिम सूर्यग्रहण अगस्त नहीं बल्कि सितंबर में लगेगा. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को यह ग्रहण लगने जा रहा है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन पितृ अमावस्या भी है. ऐसे में पितृ अमावस्या में सूर्य ग्रहण का लगना काफी दुर्लभ माना जा रहा है. 21 सितंबर को लगने वाला ग्रहण खंड ग्रहण है जिसका असर संपूर्ण पृथ्वी पर नहीं पड़ेगा. यानी यह ग्रहण कुछ देशों में ही दिखाई देगा. भारत में यह ग्रहण नहीं देखने को मिलेगा. इसलिए इसका प्रभाव और इसके सूतक का असर भी यहां नहीं पड़ेगा.

कैलाश पर्वत नहीं अमेठी के इस मंदिर में बैठे हैं शिव-पर्वती, आने भर से टल जाती है अकाल मौत

इन देशों में दिखेगापंचांग के अनुसार, यह ग्रहण न्यूजीलैंड, पूर्वी मलेशिया, दक्षिणी पोलिनेशिया और पश्चिमी अंटार्कटिका में दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार रात 11 बजे इस ग्रहण की शुरुआत होगी और मोक्ष 3 बजकर 24 मिनट पर होगा. भारत में दृश्यमान नहीं होने के कारण इसके सूतक काल का असर भी नहीं होगा और मानव जीवन व सभी 12 राशियों पर इसका कोई शुभ और अशुभ प्रभाव भी नहीं होगा. ग्रहण के प्रभाव का मान्य तभी होता है, जब वो दिखाई देता है.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastro2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, 21 सितंबर वाले की भी टेंशन न लें

Source link