Sports

Suresh Raina ने इन प्लेयर्स को बताया CSK की जीत का हीरो, धोनी का नाम तक लेना नहीं किया पसंद!| Hindi News



CSK vs SRH: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अच्छे दिन शुरू होते दिखाई दे रहे हैं. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दी. इस जीत के बाद सीएसके के प्लेऑफ तक जाने की उम्मीदें जिंदा हुई हैं. हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम के लिए एक ट्वीट किया. 
रैना ने की इन प्लेयर्स की तारीफ
सीएसके (CSK) की जीत के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अपना रिएक्शन दिया. रैना ने ट्वीट कर जीत के हीरो रहे कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिया. लेकिन वो फिर एक बार धोनी (MS Dhoni) के बारे में कुछ नहीं बोले. रैना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत. ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया. इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई!’
 
Brilliant performance showcased by both the teams and a very well deserved victory for @ChennaiIPL . Exceptional performance and partnership by @Ruutu1331 & Conway. Congratulations to the whole team on such an incredible win! #CSKvsSRH #IPL2022
— Suresh Raina(@ImRaina) May 1, 2022
रैना को नहीं किया था रिटेन
बता दें कि सीएसके की सभी खिताबी जीतों में अहम रोल निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने रिटेन तक नहीं किया था. लेकिन क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि सीएसके रैना को ऑक्शन में खरीद ही लेगी. लेकिन हुआ इसका उलटा और इस चैंपियन टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की ओर देखा तक नहीं. आईपीएल इतिहास में पहली बार सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं. रैना ने ऑक्शन में अपना प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. 
मिस्टर आईपीएल के नाम से हैं मशहूर
आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनका हर सीजन में जबरदस्त दमखम नजर आया है. इन बल्लेबाजों में एक सुरेश रैना (Suresh Raina) भी हैं. सीएसके के लिए पहले ही सीजन से खेल रहे सुरेश रैना का आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा. बीच में ये खिलाड़ी 2 सीजन गुजरात लॉयंस का कप्तान भी रहा. रैना ने अपने करियर में कुल 205 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेली. 



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Scroll to Top