Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों और साक्ष्यों को सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. ट्रस्ट इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा और ठोस प्रमाण और अभिलेखों की मांग करेगा, जिन्हें भविष्य में बन रहे संग्रहालय में प्रदर्शित और संरक्षित किया जाएगा. अयोध्या: यूपी के अयोध्या में एक तरफ जहां प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है. यह म्यूजियम मार्च 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा. इसी बीच, अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट एक अहम कदम उठाने जा रहा है. ट्रस्ट अब सुप्रीम कोर्ट से उन सभी ऐतिहासिक सबूतों और दस्तावेज़ों को वापस मांगेगा, जिनके आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने राम मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा की गई खुदाई में जो भी प्रमाण, अवशेष और दस्तावेज प्राप्त हुए थे, वे सभी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में हैं. नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि अब चूंकि इस फैसले को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट न्यायालय को औपचारिक पत्र लिखकर अनुरोध करेगा कि सभी सबूत और दस्तावेज वापस सौंप दिए जाएं.
इन ऐतिहासिक धरोहरों को राम मंदिर परिसर में निर्माणाधीन संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा. ताकि श्रद्धालु और शोधकर्ता इन्हें देख और समझ सकें. उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर में भव्य गैलरियां बनाई जा रही हैं. जिनमें रामायण काल से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके लिए आईआईटी चेन्नई के साथ एमओयू किया जा रहा है. इन गैलरियों में हनुमान जी की मूर्ति को भी आधुनिक तकनीकी माध्यमों से आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2026 तक ये गैलरियां पूरी तरह तैयार हो जाएंगी और श्रद्धालुओं के लिए खोल दी जाएंगी.
यानी कि अब जहां अयोध्या आने वाले राम भक्त राम मंदिर परिसर में समस्त देवी देवताओं के मंदिर के दर्शन पूजन के साथ बालक राम का दर्शन पूजन करेंगे, तो वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में प्रभु राम की जीवन लीला और हनुमान जी महाराज की जीवन लीला से जुड़े हुए चलचित्र को भी डिजिटल गैलरी के माध्यम से देख सकेंगे.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम कथा संग्रहालय में 20 गैलरी का स्क्रिप्ट तय हो गया है. गैलरी में क्या-क्या प्रदर्शन होगा वह तय हो गया है. आईआईटी मद्रास टेक्नोलॉजी और विजुअल का कार्य करेगा, उनको कार्य सौंप दिया गया है. कल उनके साथ एमओयू भी साइन कर लेंगे जो एग्रीमेंट का स्वरूप होगा. यह 12 महीने का लगभग कार्य है हम लोग यह विचार कर रहे हैं कि जो हनुमान जी का गैलरी है आईआईटी मद्रास ने 1 वर्ष पहले कार्य शुरू कर दिया था. तकनीकी दृष्टि से वह बहुत ही उच्चतम श्रेणी का बना है. उसका कार्य लगभग दो माह में पूरा हो जाएगा. तो हम यह कोशिश करना चाहते हैं कि जो गैलरी पूरी हो जाए उसे हम ऐसी व्यवस्था करते हैं उसे श्रद्धालु और जो लोग पर्यटक उसको देखना चाहे, वह उसे देखने आ जा सके. इस प्रकार लगभग मार्च 2026 में निश्चित रूप से श्रद्धालुओं को म्यूजियम में जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :December 14, 2025, 12:29 ISThomeuttar-pradeshसुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग

