हाइलाइट्सएमरल्ट कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के लोगों को फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं हुई है.मलबे के गिरने के दौरान एटीएस विलेज की एक दीवार को नुकसान पहुंचा है.नई दिल्ली. सुपरटेक के अवैध ट्विन टॉवर को गिराये जाने के एक दिन बाद इस स्थान से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित एटीएस विलेज सोसाइटी के करीब 75 प्रतिशत रहवासी और एमराल्ड कोर्ट के करीब आधे निवासी सोमवार शाम तक अपने घरों में लौट आए. ट्विन टॉवर में शामिल एक इमारत की ऊपर की तीन मंजिल के मलबे का हिस्सा एटीएस विलेज के परिसर में गिरा है जिससे उसकी एक दीवार का नौ मीटर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. एडिफिस इंजीनियरिंग के परियोजना प्रबंधक मयूर मेहता ने कहा, ‘‘मलबे का यह हिस्सा उसी दायरे में गिरा है जिसे विध्वंस करने वाले दल ने पहले ही अपने आकलन में शामिल किया था. दीवार के नुकसान को भी आंक लिया गया है.’’
दोनों सोसाइटी के आवासीय संघों के अध्यक्षों ने बताया कि ट्विन टॉवर को गिराये जाने के बाद दोनों में से किसी भी सोसाइटी के किसी निवासी को सेहत संबंधी कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि रविवार को अपराह्न ढाई बजे विध्वंस से पहले दोनों सोसाइटी के करीब 5,000 निवासियों को वहां से निकाला गया था. अवैध इमारतों के गिरने के बाद कई लोगों ने राहत और खुशी व्यक्त की है. हालांकि मलबा और धूल हटाने को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.
एमराल्ड कोर्ट आवासीय संघ के अध्यक्ष यूबीएस तेवतिया (82) ने कहा कि उनकी सोसाइटी में अभी तक बच्चों और बुजुर्ग समेत किसी को सेहत संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई है. इसी सोसाइटी के गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि सोमवार शाम तक करीब आधे लोग लौट आए हैं.
रविवार को टावर गिराने की कार्रवाई से पहले नागरिकों को सुरक्षित तरीके से सोसाइटी से निकालने के लिए बनाये गये एमराल्ड कोर्ट के विशेष कार्य बल में मेहरोत्रा के साथ शामिल रहे नरेश केसवानी ने बताया कि आसपास ही रुके हुए कुछ लोग तो कल रात ही लौट आए थे और बाकी कुछ होटलों में ठहरे थे, वो दोपहर तक लौटे हैं. एटीएस विलेज के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी सोसाइटी के करीब 75 प्रतिशत लोग सोमवार शाम तक वापस आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लंबे समय के लिए दूर स्थानों पर चले गये थे, उनका आना बाकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 20:22 IST
Source link

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…