India vs Afghanistan: भारतीय टीम वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में उतरी है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से जीता. अब उसके सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. दिल्ली में इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 272 रन बनाए.
हशमतुल्लाह-अजमतुल्लाह की शानदार पार्टनरशिपअफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए. टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उन्होंने अजमतुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की. शाहिदी ने 88 गेंदों पर 8 चौके और 21 छक्का लगाया. वहीं, अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर इब्राहिम जादरान ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए.
कुलदीप का शानदार कैच
अफगानिस्तान के करामाती स्पिनर राशिद खान 8वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे. पारी के 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शिकार बनाया. राशिद ने हवाई शॉट लगाया. गेंद को देखकर कुलदीप यादव स्वीपर कवर से दौड़ते हुए बाईं और आए और शानदार कैच लपका. रवींद्र जडेजा भी कोशिश में थे, जब कुलदीप के हाथ से गेंद छिटक गई. बाद में कुलदीप ने मैदान पर गिरते हुए गेंद को लपका. जडेजा ने इसके लिए उनकी हौसलाअफजाई की. रोहित ने भी कुलदीप को गले लगाया.
बुमराह का धमाल
भारत के लिए पेसर जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. रवींद्र जडेजा ने 8 ओवर किए और 38 रन लुटाए. उन्हें और मोहम्मद सिराज को कोई विकेट नहीं मिला.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

