Sports

sunil gavaskar statement before test series says india have virat ball to face england bazball| IND vs ENG: ‘भारत के पास ‘विराटबॉल’, इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान



IND vs ENG: इंग्लैंड की टेस्ट टीम भारत दौरे पर तकरीबन 2 महीने लंबे दौरे के लिए आने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ही यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले ही महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ का सामना करने के लिए भारत के पास ‘विराटबॉल’ मौजूद है. बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अब बहुत ही आक्रामक शैली में खेलते हैं, जो उनके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के खेलने के तरीके से जुड़ा है. 
भारत के पास ‘विराटबॉल’गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा है. वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए ‘बैजबॉल’ का सामना करने के लिए हमारे पास ‘विराटबॉल’ मौजूद है.’ बता दें कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में जुड़ने से महज 152 रन दूर हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ इस आगामी सीरीज में भारत की मुख्य कड़ी होंगे. उनके नाम 113 मैच में 29 अर्धशतक और 30 शतक हैं. 
भारत में होगा बैजबॉल का असली टेस्ट 
गावस्कर ने कोहली (Virat Kohli) को लेकर आगे कहा, ‘हां, पारी को बढ़ाने का मतलब अर्धशतक से ज्यादा शतक होना है. कोहली के पास शतक और अर्धशतक समान ही हैं, इसका मतलब है कि उनकी अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की गति काफी अच्छी है. ‘ उन्होंने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पर कहा, ‘इंग्लैंड ने पिछले एक दो साल में टेस्ट क्रिकेट में नया रवैया (बैजबॉल) अपनाया है. यह काफी आक्रामक रवैया है जिसमें बल्लेबाज हमेशा तेजी से रन जुटाने की कोशिश करता है. परिस्थितियां भले ही कैसी भी हों, वे हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ यह रवैया कारगर होता है या नहीं.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान. 
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top