Sports

sunil gavaskar opinion on jasprit bumrah workload management in between ind vs aus test series | IND vs AUS: BGT के बीच मैनेजमेंट उठाएगा बड़ा कदम, रेस्ट पर जाएगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर?



Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. इसके दो मुकाबलों के बाद एक-एक जीत के साथ दोनों टीमों बराबरी पर हैं. भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता तो एडिलेड में वापसी करते हुए मेजबानों ने मेहमानों को 10 विकेट से धूल चटाई. तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अपनी राय व्यक्त की है. 
क्या रेस्ट पर जाएंगे बुमराह?
सुनील गावस्कर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज खेलनी चाहिए. बताते चलें कि बुमराह अब तक सीरीज में गेंद से भारत के स्टार रहे हैं और पर्थ में जीत के दौरान वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. हार के बावजूद पेसर ने पिंक बॉल टेस्ट में बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. अब तक बुमराह ने सीरीज में 12 विकेट चटकाए हैं. एडिलेड टेस्ट के दौरान उनकी फिटनेस को लेकर थोड़ी चिंता थी, जब बुमराह ऐंठन के कारण मैदान पर ही बैठ गए थे. हालांकि, उन्होंने फिर गेंदबाजी जारी रखी.
‘चोटिल नहीं हैं तो…’
गावस्कर ने कहा कि अगर बुमराह चोटिल होते तो मामला अलग होता. गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं चाहूंगा कि वह सभी 5 टेस्ट मैच खेलें. आप भारत के लिए खेल रहे हैं वर्कलोड और इस तरह की चीजों का कोई सवाल ही नहीं है. उन्हें सभी 5 टेस्ट मैच खेलने होंगे, जब तक कि वह चोटिल न हों. यह मैच (एडिलेड टेस्ट) ढाई दिन में खत्म हो गया. यह 5 दिन तक नहीं चला. इसलिए उन्हें 5 दिन का ब्रेक मिलता है. अगर उन्हें कोई समस्या या चोट है, तो हां. लेकिन अगर उन्हें कोई चोट नहीं है. आप 4-ओवर, 5-ओवर के स्पैल दे रहे हैं. यह सही है. यही तरीका है, जब तक कि आपने एक या दो विकेट नहीं लिए हों. अगर आप अपने 5वें ओवर में विकेट लेते हैं, तो उन्हें छठा ओवर दें.’
टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं बुमराह
गावस्कर ने दावा किया कि बुमराह भारत के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सभी मैच नहीं खेलते हैं तो मैच में 20 विकेट लेने की आपकी संभावना कम हो जाएगी. गावस्कर ने कहा, ‘वह आपके प्रमुख खिलाड़ी हैं. अगर आप उन्हें सभी 5 मैचों में नहीं खिलाते हैं, तो आप 20 ऑस्ट्रेलियाई विकेट लेने की अपनी संभावना कम कर देते हैं. उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह कप्तान पर निर्भर करता है. उनका इस्तेमाल इस तरह से किया जाना चाहिए कि जब भी वह गेंदबाजी करने आएं, तो वह प्रभावी हों.’



Source link

You Missed

मर्दों के लिए खतरनाक हैं ये फूड, ज्यादा सेवन से घट जाएगा स्पर्म काउंट
Uttar PradeshAug 31, 2025

ट्रंप टैरिफ : अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ नोएडा के व्यापारियों ने निकाला हल, इस फैसले से ट्रंप भी हो जाएंगे हैरान

नोएडा. अमेरिका ने भारत के हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. 27 अगस्त…

Modi Invites Chinese President Xi to BRICS 2026 To Be Hosted By India
Top StoriesAug 31, 2025

मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी को 2026 में भारत द्वारा आयोजित ब्रिक्स के लिए आमंत्रित किया है

चीन के तियानजिन में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2026 में…

किसान परवल के इन उन्नत प्रजातियों की करें खेती, कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा
Uttar PradeshAug 31, 2025

सुल्तानपुर के मोहन मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई, जानें कैसे

सुल्तानपुर के मोहनलाल प्रजापति मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई सुल्तानपुर के रहने…

Scroll to Top