Sports

sunil gavaskar on rishabh pant has not learned stop to go on aerial shot off stump india vs south africa | Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़, कहा-पिछले मैचों से कुछ नहीं सीखा



Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने चौथा टी20 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर कर दी है, लेकिन अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. अब सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को लताड़ लगाई है. 
इस खिलाड़ी पर भड़के गावस्कर 
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘पंत ने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.’
पंत के खिलाफ अपनाई ये रणनीति
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘साउथ अफ्रीका ने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो.’ गावस्कर ने कहा, ‘इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार इस तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.’
बुरी तरह से फ्लॉप हुए पंत 
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. पंत ने पहले मैच में 29 रन, दूसरे मैच में 5 रन, तीसरे मैच में 6 रन और चौथे टी20 मैच में 17 रन बनाए हैं. वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं. 
(इनपुट: भाषा)



Source link

You Missed

Rahul Gandhi accuses NDA of reducing Bihar’s people to labourers, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल गांधी ने एनडीए पर बिहार के लोगों को मजदूर बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर आरोप…

Rahul slams NDA for turning Bihar into
labour capital of India, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल ने एनडीए पर बिहार को भारत का श्रम स्थल बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

भागलपुर: लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार…

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

Scroll to Top