Sports

Sunil Gavaskar on hardik pandya replace rohit shamra as a t20 captain of team india | Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी एक-साथ टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास, गावस्कर के इस बयान ने क्रिकेट फैंस में मचाई खलबली



Sunil Gavaskar On Team India Senior Players: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर इंग्लैंड के खिलाफ हारने के साथ ही खत्म हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल तक का ही सफर तय करने में कामयाब हो सकी. इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 
गावस्कर के इस बयान ने मचाई खलबली 
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को यह लगता है कि रोहित शर्मा जल्द ही टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा.’
टीम की कमान संभाल सकता है ये खिलाड़ी
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं जो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे.’
इस खिलाड़ियों की टीम से हो सकती है छुट्टी
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच हैं. रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ने तो आईपीएल 2022 के बाद ही टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी की थी, वहीं आने वाली सीरीज में वह टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. रोहित शर्मा भी अब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम में नजर आएंगे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top