Sports

Sunil Gavaskar On Arshdeep singh poor bowling spell and IND vs SL 2ND T20 match | IND vs SL: टीम इंडिया की हार पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, इन खिलाड़ियों की जमकर लगा दी क्लास!



Sunil Gavaskar On IND vs SL 2ND T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह फ्लॉप रही और 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस हार के साफी नाखुश दिखे और उन्होंने टीम के खराब खेल पर खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हार की बड़ी वजह भी बताई. 
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान 
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन खर्च किए थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल फेंकी थी, जिसमें से अर्शदीप सिंह ने अकेले 5 नो बॉल फेंकी. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस खराब गेंदबाजी की जमकर आलोचना करते हुए खिलाड़ियों की क्लास लगाई. उन्होंने  स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘बतौर पेशेवर खिलाड़ी, आप ऐसा नहीं कर सकते. हम अक्सर सुनते हैं कि खिलाड़ी कहते हैं कि आज चीजें हमारे बस में नहीं थी, मगर नो बॉल न फेंकना हमारे बस में ही है. आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है. नोबॉल न डालना बिल्कुल आपके बस में है.’
अर्शदीप सिंह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी हार की बड़ी वजह बने. उन्होंने 2 ओवर में 5 नो-बॉल के साथ 37 रन खर्च कर दिए और 1 भी विकेट नहीं लिया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी बने गए हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 क्रिकेट में लगातार 3 नो बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं. 
1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज 
टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए जिससे मेजबानों को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top