Sports

Sunil Gavaskar की रोहित को सीधी सलाह, जीतना है वर्ल्ड कप तो इस खिलाड़ी को टीम में दो मौका| Hindi News



T20 World Cup Sunil Gavaskar: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच इस वक्त चरम पर है. दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सेलेक्टर्स की नजरें भी आईपीएल पर इस वक्त जमी होंगी क्योंकि इस लीग के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को दक्षिष अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं इसी से आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे वो आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में देखना चाहते हैं. 
‘टी20 वर्ल्ड कप खेले ये खिलाड़ी’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चाहते हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएं. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए एक फिनिशर की भूमिका बेहतरीन अंदाज में निभाई है. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैंने दिनेश कार्तिक के साथ पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री की थी. मैं उसी समय से जानता हूं कि वो 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं दी गई थी. लेकिन आईपीएल के सीजन 15 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उस हिसाब से अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं निश्चित रूप से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुनता.’ 
उम्र के बारे में सोचकर ना लें फैसला
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि कार्तिक (Dinesh Karthik) के चयन के लिए उनकी उम्र के बारे में हमे नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी उम्र के बारे में नहीं सोचना चाहिए. इतनी गर्मी में भी वो पहले 20 ओवर तक विकेटकीपिंग करते हैं और उसके बाद बैटिंग. उन्हें मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम में जगह दी जानी चाहिए. केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में हैं. जबकि ऋषभ पंत की फॉर्म थोड़ी दिक्कत कर रही है. लेकिन उनका चुना जाना तय है. ऐसे में कार्तिक को बैकअप के तौर पर जगह मिलनी ही चाहिए.’
धमाल मचा रहे हैं कार्तिक
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में बेहद कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने 12 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 274 रन बनाए हैं, जिसमे एक फिफ्टी बनाई है. कार्तिक ने मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकाला है. कार्तिक आईपीएल 2022 के सबसे घातक फिनिशर बनकर सामने आए हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले ही ये खुलासा किया था कि वो अपनी टीम को 9 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताना चाहते हैं. कार्तिक का ये सपना इसी साल पूरा भी हो सकता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

“खुदा की शान में अगर जान देनी है तो मुझे भी दे दीजिए”, आई लव मोहम्मद मामले में बोले मौलाना तौकीर रजा

उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: प्रदेश भर में हंगामा, पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई की…

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

Scroll to Top