Sports

Sunil Gavaskar criticized shakib al hasan after his performance in test series aankho ka ilaj comment india vs bangladesh 2nd test | अपना इलाज करा लो… कप्तान पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, कह दी चुभने वाली बात



Sunil Gavaskar, IND vs BAN 2nd Test: भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह भारत के अलावा दूसरी टीमों के खिलाड़ियों की भी आलोचना करते हैं. फिलहाल वह भारत-बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जो बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और उनके फैंस को चुभ सकती है.
कप्तान पर भड़के गावस्कर 
ढाका में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर सके. वह जिस तरह से आउट हुए, सुनील गावस्कर पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर अतहर अली खान से उसको लेकर बात कर रहे थे. शाकिब ने पहली पारी में 39 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए. वह उमेश यादव की गेंद को हवा में खेल बैठे, जिसे मिड ऑफ पर चेतेश्वर पुजारा ने लपक लिया. दूसरी पारी में उन्होंने 36 गेंदों पर महज 13 रन बनाए. उन्हें तीसरे दिन जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. इस तरह शाकिब ने दोनों पारियों में कुल 29 रन बनाए. इसी के चलते गावस्कर ने उन्हें लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
‘आंखों का इलाज कराएं शाकिब’
दिग्गज सुनील गावस्कर ने लाइव शो में बातचीत के दौरान शाकिब के आउट होने के तरीके को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘शाकिब की क्या उम्र है? उन्हें शायद अपनी आंखों का इलाज कराना चाहिए. वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दो बार एक जैसे तरीके से आउट हो गए. मैं उनका अपमान नहीं करना चाहता, मुझे गलत ना समझें. यह सिर्फ मेरा एक विचार है. वे सब ड्राइव करने वाली गेंदें नहीं थीं. वह स्लोअर गेंद भी नहीं थी, दोनों में अच्छी रफ्तार थी.’ 
बांग्लादेश ने भारत को दिया है 145 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने अपनी मेजबानी में खेली जा रही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा है. ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमटी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए. मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी. तीसरे दिन तक ही भारत ने दूसरी पारी में अपने 4 विकेट गंवा दिए. भारत को जीत के लिए अभी 100 रन और बनाने हैं जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Priyanka takes dig at PM Modi's repeated 'insult' accusations
Top StoriesNov 3, 2025

प्रियंका ने पीएम मोदी के दोहराए जाने वाले ‘अपमान’ के आरोपों पर निशाना साधा

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उनसे बिहार…

Scroll to Top