Sports

Sunil Gavaskar changes his mind on Rishabh Pant after Test Century best innings I ever seen| शतक लगाते ही Rishabh Pant को लेकर बदले Sunil Gavaskar के सुर, पिछली बार कहा था ‘बकवास’



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में शतक लगाकर तहलका मचा दिया. इस शानदार पारी की वजह से लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी पंत की तारीफ करने पर मजबूर हो गए.
ऋषभ पंत का चौथा टेस्ट शतक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूलैंड्स (Newlands) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फाइनल टेस्ट के तीसरे दिन मुश्किल हालात में अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 139 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली और आखिर तक नॉट आउट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ये भारतीय गेंदबाज है वर्ल्ड बेस्ट, अब टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ को भी माननी पड़ी बात
मुश्किल हालात में अहम पारी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऐसे मुश्किल हालात में शतक लगाया जब टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज दहाई अंक के निजी स्कोर को नहीं छू सके. उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 212 रन का टारगेट मिला.
 
The rest of the Indian batters 70 runs
Rishabh Pant 100*
What a knock 
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE2mW1 pic.twitter.com/cj8oyz7Dsl
— ICC (@ICC) January 13, 2022

तारीफ करने पर मजबूर हुए गावस्कर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शतक लगाते हुए देख सुनील गावस्कर उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए. उन्होंने मैच की कमेंट्री के दौरान कहा, ‘ये मेरी नजर सामने किसी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से खेली गई बेहतरीन पारियों में एक है, मैं भी खड़े होकर इसके लिए तालियां बजा रहा हूं’ 

पिछली बार भड़क गए थे सनी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्लॉप रहे थे, उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 17 और 0 रन बनाए थे. जिसको लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बुरी तरफ भड़क गए थे.
ऋषभ पंत को सुनाई थी खरी खोटी
दूसरे टेस्ट के नतीजे से पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा था कि इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है, तो उसके सबसे बड़े जिम्मेदार ऋषभ पंत ही होंगे. गौरतलब है की भारतीय टीम वो मैच 7 विकेट से हार गई थी.
गावस्कर ने बताया था ‘बकवास’ 
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट होने के तरीके को लेकर कहा था, ‘इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी मानी नहीं जाएगी. रहाणे और पुजारा के विकेट के बाद आपको थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए न कि लापरवाही.
 
pic.twitter.com/OqT0dVEJtH
— Addicric (@addicric) January 5, 2022

गैरजिम्मेदार तक कह दिया था
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा था, ‘ऋषभ पंत को शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी. कुछ जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. रहाणे और पुजारा ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली. इसलिए आप भी लड़ें.’  

अब बदल चुके हैं गावस्कर के सुर
मैच के दौरान कमेंटी के वक्त सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लगातार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी की लगातार तारीफ करते रहे. उनके मुताबिक ये बेहतरीन खेल रहा और भारत इस पारी की जरूरत थी.




Source link

You Missed

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

Scroll to Top