Indian Team Captain: भारतीय कप्तान और करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अपने संन्यास के बारे में चल रही बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने खेल से अलविदा लेने के लिये कोई समयसीमा तय नहीं की है. छेत्री (Sunil Chhetri) अभी 38 वर्ष के हैं और अब भी भारतीय आक्रमण की अगुआई करते हैं जिसका अंदाजा यहां चल रही सैफ चैंपियनशिप के तीन मैचों में उनके पांच गोल से लगाया जा सकता है.
सुनील छेत्री ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान
छेत्री ने लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल की पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘मैं नहीं जानता कि देश के लिए मेरा अंतिम मैच कब होगा. मैंने कभी भी लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाए, मैं अगले मैच के बारे में सोचता हूं, अगले 10 दिन के बारे में सोचता हूं. यह (संन्यास) एक दिन होगा ही और यह उस दिन होगा जब शायद मैं ऐसा नहीं चाहता हूंगा. लेकिन तब तक मैं इसके बारे में नहीं सोचता.’
भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक
एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा 92 गोल करने वाले खिलाड़ी छेत्री ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने पर फैसला करने के लिए खुद के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ मानदंड हैं जिनके बारे में सोचता हूं. मैं टीम के लिए योगदान कर पा रहा हूं या नहीं. मैं गोल कर पा रहा हूं या नहीं, जितनी कड़ी ट्रेनिंग करना चाहता हूं, उतनी कर पाता हूं या नहीं. ये कुछ मानक हैं जो मुझे बताएंगे कि मैं इस टीम के लिए ठीक हूं या नहीं. जिस दिन मुझे लगा कि ऐसा नहीं है तो मैं खेल को अलविदा कह दूंगा क्योंकि फिर मेरे खेलने के लिए कोई और कारण नहीं होगा.’
छेत्री ने आगे कहा, ”लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह (संन्यास) एक साल बाद होगा या फिर छह महीने बाद. मेरा परिवार भी इसके बारे में अटकलें लगा रहा है और जब भी वे इसका जिक्र करते हैं तो मैं मजाकिया अंदाज में उन्हें अपने आंकड़े बता देता हूं.’
लेबनान के खिलाफ बड़ा मुकाबला
छेत्री ने कहा कि लेबनान की टीम काफी मजबूत टीम है और उन्हें हल्के में लेना उन पर भारी पड़ सकता है. हाल में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने लेबनान पर 2-0 से जीत हासिल की थी लेकिन छेत्री इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, ‘लेबनान की टीम काफी मजबूत है, हम पहले ही दो बार उनसे खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि वे भी हमारे बारे में ऐसा ही सोचते होंगे और संयमित रहने की कोशिश कर रहे हैं. हमने इतने कम समय में इतने सारे मैचों में उबरने के लिए अच्छा कर रहे हैं.’
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

