Indian Football Team in Asian Cup : दिग्गज भारतीय फुटबॉलर और करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने माना है कि आगामी एशियन कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान से कमजोर है. उन्होंने साथ ही कहा कि टूर्नामेंट को खुद को आंकने का मौका मिलेगा.
भारत को बताया कमजोरकरिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को ये स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि आगामी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के ग्रुप प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान क्वालिटी के मामले में उनकी टीम से बेहतर है लेकिन उन्होंने माना कि खिलाफ खेलने से टीम के स्तर को परखने का एक मौका मिलेगा. इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में ग्रुप-बी में शामिल भारत का सामना 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इसके बाद उज्बेकिस्तान (18 जनवरी) और सीरिया (23 जनवरी) से भिडेगी.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड स्तर की टीम
हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें और 6 ग्रुप में से 4 सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वाली टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुनील छेत्री ने कहा, ‘ये हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है. हमें एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान जैसी टीमें शायद विश्व कप स्तर की हैं, इसलिए आप उनके खिलाफ खुद को परख सकते हैं.’
‘7-8 साल हमने किया काफी सुधार’
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हमने पिछले 7-8 साल में काफी सुधार किया है. आप बड़ी टीमों के साथ खेल कर ही खुद को आंक सकते है. आपके पास उनके खेल की गति और रणनीति को समझने का मौका होगा. हमारे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अहम है.’ अपना तीसरा एशियन कप खेल रहे 39 साल के छेत्री उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2011 में भारत को 4-0 से हराया था. छेत्री ने हालांकि माना कि जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन अब स्थिति काफी अलग है.
देख रहे हैं वीडियो
सुनील छेत्री ने साथ ही कहा कि उनकी टीम की तैयारी बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘2011 में हमें ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. अभी हमारे पास उनकी टीम के खिलाड़ियों की जानकारी है. हमने फलस्तीन और बहरीन के खिलाफ उनके फ्रेंडली मैच देखे हैं. हम जानते हैं कि उनके खिलाड़ी किस लीग में हैं. हम खिलाड़ियों के व्यक्तिगत खेल के वीडियो का भी आकलन कर रहे हैं.’ (PTI से इनपुट)



Source link