Sunil Gavaskar Statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आग-बबूला हुए हैं. सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर एक कांच की तरह चुभने वाला कमेंट किया है. सुनील गावस्कर ने अचानक अपने बयान से सनसनी मचा दी है. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘उनके दिमाग में पिच हावी रही.’कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गावस्कर ने टीम इंडिया पर किया कांच की तरह चुभने वाला कमेंट
पहली गेंद से ही स्पिनरों की मददगार पिच पर भारतीय टीम दोनों पारियों में महज 109 और 163 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीसरे दिन ही नौ विकेट से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया. अगर आप भारतीय विकेट पतन को देखेंगे तो आप पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाए. वे कुछ ऐसे शॉट खेल रहे थे, जिससे लग रहा था कि उन्होंने पहले से अनुमान लगा लिया हो कि पिच से गेंद किस तरह से आएगी.’
अपने बयान से अचानक मचाया तहलका
गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप देखें तो भारतीय बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी रही है, क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा पहले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए हैं. रोहित ने नागपुर में शानदार शतक जड़ा था. जब आपके खाते में कम रन होते है, तो बल्लेबाजी में थोड़ी अस्थिरता होती है.’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘वे पिच पर गेंद के करीब नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया. यह वह पिच थी जो वास्तव में पहली पारी में ही उनके दिमाग हावी होने लगी थी. दूसरी पारी में यह असर और ज्यादा था.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Indian Railways sets record in rolling out German-technology LHB coaches
NEW DELHI: Indian Railways (IR), giving top priority to passenger safety, has set a record in the manufacturing…

