Sports

सुनील गावस्कर ने कोहली का बचाव करते हुए रोहित की लगाई क्लास, सामने आई ये बड़ी वजह



Team India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में विराट कोहली ने 1 और 11 रन बनाए थे. विराट कोहली को अब टी20 टीम से भी बाहर करने की बात हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने  विराट कोहली का बचाव करते हुए उल्टा रोहित शर्मा की ही क्लास लगा दी. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं तो, कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता है.’  
गावस्कर ने कोहली का बचाव करते हुए रोहित की लगाई क्लास
विराट कोहली का बचाव करते हुए सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब अन्य बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट है, लेकिन आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं. अभी जिस तरह टीम खेल रही है, वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं.’
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी सवाल उठ रहे
बता दें कि विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. सुनील गावस्कर ने इस पर कहा कि वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा. अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए.
कपिल देव ने उठाई थी कोहली को बाहर करने की मांग
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो आपके नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो युवाओं को मौका मिलना चाहिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

Scroll to Top