नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी. ये टीम उन्होंने आईपीएल में अब तक तगड़ा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनकर बनाई है. लेकिन जब गावस्कर ने इस टीम का चयन किया था तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को उन्होंने जगह देना ठीक नहीं समझा. इनमें से एक नाम सचिन तेंदुलकर का भी है.
गावस्कर ने चुनी ऑल टाइम 11
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी इतिहास की बेस्ट आईपीएल 11 का चयन किया है. इस टीम में भारत के अलावा दुनियाभर के और दिग्गज खिलाड़ियों का चयन किया. गावस्कर ने ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को जगह दी. वहीं तीसरे नंबर पर गावस्कर ने डेविड वॉर्नर का चयन किया. चौथे नंबर पर उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी. विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं.
ऐसा है मिडिल ऑर्डर
पांचवे नंबर के लिए गावस्कर ने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का चयन किया. वहीं उन्होंने कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 आईपीएल खिताब जीते हैं. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने रवींद्र जडेजा को जगह दी. जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं.
गेंदबाजों में इनका चयन
गेंदबाजी युनिट में सुनील गावस्कर ने सुनील नारायण को चुना. तेज गेंदबाजी के लिए गावस्कर ने दो बार के पर्पल कैप विनर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया. वहीं जसप्रीत बुमराह को उन्होंने अपना 11वां खिलाड़ी चुना. 12वें खिलाड़ी के तौर पर गावस्कर ने लसिथ मलिंगा को जगह दी है. लेकिन गावस्कर ने अपनी इस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी. ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती सीजनों में कमाल का खेले थे. लेकिन गावस्कर ने अपनी टीम में नए युग के प्लेयरों को जगह देना ठीक समझा.
सुनील गावस्कर की ऑल टाइम आईपीएल 11:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा (12वें खिलाड़ी).
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

