IPL 2025: आईपीएल 2025 साल-दर-साल और भी रोमांचक होता जा रहा है. बात चाहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल की हो या फिर ऑक्शन के नियमों की. ऑक्शन से पहले एक पुराना नियम वापस लाया गया, जिसमें 5 या उससे ज्यादा सालों इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले प्लेयर्स को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करने का प्रावधान लाया गया. सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस दोनी को इसी नियम के तहत रिटेन किया गया. अब इस नियम पर पूर्व दिग्गज गावस्कर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस नियम और उसकी रकम की आलोचना की है.
4 करोड़ से अधिक राशि नहीं
इस नियम की मदद से एमएस धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अब इस नियम में किए गए बदलाव की आलोचना की है और यह भी कहा है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. गावस्कर ने इस कीमत की भी आलोचना की. उनके मुताबिक सिर्फ धोनी को बनाए रखने के लिए अनकैप्ड प्लेयर की कीमत में उछाल दिखा है.
क्या बोले गावस्कर?
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘मोटी रकम में खरीदे गए प्लेयर्स दबाव के चलते प्रदर्शन अच्छा नहीं कर पाते हैं. फ्रेंचाइजियों के लिए शायद यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि उन्हें लगता है कि यह अच्छा हुआ, लेकिन भारतीय क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के जाने से थोड़ा दुखी होता है, चाहे वह सफल रहा हो या नहीं. महेंद्र सिंह धोनी, जो पिछले साल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे, उन्हें शामिल करने के लिए सीमा को बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दिया गया.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: रोहित ने सिराज को सौंपा स्पेशल गिफ्ट, करोड़ों में है कीमत, कहा- मुझे यह देते हुए गर्व है…
कम रकम वाले करते हैं अच्छा प्रदर्शन?
गावस्कर ने आगे लिखा, ‘ऐसा होता है कि अगर अगली नीलामी में खिलाड़ी की कीमत कम हो जाती है तो उम्मीदों का दबाव भी कम हो जाता है और खिलाड़ी बहुत बेहतर खेलता है. इस सीजन ने दिखाया है कि पहले चक्र में करोड़ों में खरीदे गए और अब बहुत कम फीस पर खरीदे गए खिलाड़ी बेहतर परिणाम दिखा रहे हैं. यह खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ रहने का अनुभव हो सकता है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कम फीस के साथ कम उम्मीदों ने बोझ को कम किया है और उन्हें अपने स्थानीय शहर की लीग में जो वे करते हैं उसे दोहराने की कोशिश करने की अनुमति दी है.’
BJP calls Congress rally against ‘vote theft’ an attempt to ‘protect infiltrators’
NEW DELHI: Ahead of the Congress party’s “Vote Chor, Gaddi Chhod” rally against the Special Intensive Revision (SIR)…

