सुंदर और बड़ा ही फेमस… सबसे बड़े आम का नाम क्यों है ‘बेगम’ का नाम, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

admin

चंदन मिश्रा मर्डर : तब श्रीप्रकाश शुक्ला अब शेरू गैंग, पटना में क्या बदला

Last Updated:July 17, 2025, 15:31 ISTUP News: भारत में आम को फलो का राजा कहा जाता है. गर्मियों का ये फल हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. खासबात तो ये कि भारत में इसकी करीब 1500 वैरायटी पाई जाती हैं, जिनका अपना अलग स्वाद होता है. जैसे दशहरी, चौसा, …और पढ़ेंसहारनपुर: सहारनपुर आम की पैदावार को लेकर देशभर में जाना जाता है. यहां पर आम की सैकड़ों वैरायटी उगाई जाती है और यहां से आम विदेशों तक अपनी मिठाई छोड़ता है. मगर, आज जिस आम के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह दुनिया का सबसे बड़ा आम कहा जाता है. इसका नाम है नूरजहां. नूरजहां आम अपनी खूबसूरती और मिठास के लिए भी एक अलग स्थान रखता है. साथ ही नूरजहां आम के नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है.

इस आम का नाम मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां के नाम पर पड़ा है. जो कि आम खाने की बड़ी शौकीन थीं. नूरजहां आम जिसे “आमों की मल्लिका” भी कहा जाता है. यह एक आम की दुर्लभ और प्रसिद्ध किस्म है. यह आम अपने बड़े आकार और अद्भुत स्वाद के लिए जाना जाता है. नूरजहां आम की उत्पत्ति अफगानिस्तान में हुई थी. इसके बाद मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां को इसका स्वाद पसंद आया और तभी से ही यह आम नूरजहां के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गया. आज भारत के मध्य प्रदेश में “नूरजहां” आम की बड़े स्तर पर पैदावार होती है, जहां से यह भारत देश ही नहीं दुनियाभर में सप्लाई किया जाता है.

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आईके कुशवाहा ने लोकल 18 को बताया कि बहुत लोग जानते हैं कि आम में इतनी अधिक वैरायटी है और हर वैरायटी का टेस्ट अलग-अलग होता है. सहारनपुर जनपद में भी आम की बहुत सी वैरायटी उगाई जा रही है, और भारत में किसी न किसी आम का किसी न किसी प्रकार से इतिहास छिपा है.

आज हम बात करें नूरजहां आम की. नूरजहां जहांगीर राजा कि रानी थी. नूरजहां लंबी और खूबसूरत थीं. जहांगीर आम खाने के काफी शौकीन थे. उनके साथ-साथ उनकी बेगम भी आम खाने की काफी शौकीन थी. जहांगीर हमेशा उनको अलग-अलग वैरायटी के आम लाकर दिया करते थे और नूरजहां बड़े ही चाव से उनको खाया करती थी. नूरजहां आम का आकार काफी बड़ा होता है इसलिए इसको दुनिया का सबसे बड़ा आम भी कहा जाता है. साथ ही इसका रंग भी लाल होता है. यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है. आम की खूबसूरती और उसके आकार को देखते हुए ही इस आम का नाम नूरजहां ने अपने नाम पर रखा. यह नूरजहां आम ने अफगानिस्तान से गुजरात के रास्ते से होते हुए मध्य प्रदेश में अपना स्थान बनाया. आज मध्य प्रदेश में नूरजहां आम का उत्पादन बड़े स्तर पर होता है.Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसुंदर और बड़ा ही फेमस… सबसे बड़े आम का नाम क्यों है ‘बेगम’ का नाम

Source link