Uttar Pradesh

Sunderkand Path: सुंदरकांड के इस दोहे में छिपे हैं कई रहस्य, हनुमान भक्‍त ने कर लिया जाप तो…

Last Updated:August 12, 2025, 12:20 ISTSundarkand Path: कलियुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैं.
अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित है. इस दिन भक्त मंदिरों में जाकर हनुमान जी की पूजा आराधना करते हैं. सुंदरकांड का पाठ करते हैं. सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की समस्त मनोकामना को पूरी करते हैं. अगर आप भी सुंदरकांड का पाठ करना चाहते हैं और दोहे का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको हर दिन एक दोहे का अर्थ बताएंगे, जिससे आपको सुंदरकांड का पाठ करने का फायदा मिलेगा.

दरअसल, धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है अगर व्यक्ति प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है तो इससे मंगल की प्रतिकूल स्थिति शुभ रहेगी. भगवान शनि देव की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी. सुंदरकांड में दोहा लिखा है जिसमें हनुमान जी की अद्भुत शक्ति और प्रभु राम के प्रति उनकी भक्ति को दर्शाया गया है. इसके बारे में विस्तार से राम कचहरी चारों धाम मंदिर के महंत शशिकांत दास ने बताया. उन्होंने कहा-

‘सिंधु तीर एक भूधर सुंदर, कौतुक कूदि चढ़ेउ ता ऊपर.’ अर्थात् यह दोहा सुंदरकांड से लिया गया है. यह उस समय का दृश्य है जब हनुमान जी ने  लंका में प्रवेश किया और अपनी अद्भुत शक्तियों से हर किसी को चौंका दिया था. समुद्र के किनारे एक सुंदर पर्वत था. हनुमान जी ने उस पर्वत पर कूद कर चढ़ाई कर दी थी.

‘बार बार रघुबीर संभारी, तरकेउ पवनतनय बल भारी.’ अर्थात् हनुमान जी ने बार-बार प्रभु राम का नाम लिया. फिर उसके बाद भारी बल के साथ उछाल मार कर हवा में उड़ना शुरू कर दिया. सुंदरकांड का यह दोहा हनुमान जी महाराज की शक्ति और प्रभु राम के प्रति भक्ति को दर्शाता है.

शशिकांत दास बताते हैं कि सुंदरकांड का पाठ प्रतिदिन करने से व्यक्ति के जीवन में डर संकट भय से मुक्ति मिलती है. इस कलियुग में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो जागृत रूप में विराजमान हैं. ऐसी स्थिति में सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को सभी मनोरथ की सिद्धि प्राप्त होती है.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 12:20 ISThomedharmसुंदरकांड के इस दोहे में छिपे हैं कई रहस्य, हनुमान भक्‍त ने कर लिया जाप तो…

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

“दम-दम मस्त है…” सरकारी अस्पताल बना ‘डांस क्लब’, बिना शर्ट डॉक्टर साहब ने लड़की संग लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

शामली में डॉक्टर के साथ महिला के ठुमके लगाने का वीडियो वायरल, सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पर…

Scroll to Top