पीलीभीत टाइगर रिजर्व का अनोखा नजारा, सूखी नहर में टहलता दिखा बाघ
उत्तर प्रदेश का पीलीभीत इन दिनों पर्यटकों और वाइल्ड लाइफ प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है. तराई क्षेत्र में बसे इस टाइगर रिजर्व में बाघों की बेहतरीन साइटिंग लगातार चर्चा में है. हाल ही में यहां एक बाघ सूखी नहर में चहलकदमी करता नजर आया. ऐसा दृश्य आमतौर पर सुंदरबन में देखने को मिलता है. इस अनोखी साइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और शारदा नदी की तराई में स्थित है. इस पूरे इलाके को तराई आर्कलैंड कहा जाता है. जैवविविधता के लिहाज से यह भारत के सबसे समृद्ध इलाकों में से एक है. घने जंगल, विशाल घास के मैदान और जलस्रोतों की भरपूर मौजूदगी यहां के जंगलों को वन्यजीवों के लिए स्वर्ग जैसा बनाती है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगभग 730 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहां 71 से भी अधिक बाघ दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा तेंदुए, हिरन, बारहसिंगा, जंगली बिल्ली, भालू और कई दुर्लभ प्रजातियां भी इस जंगल की खूबसूरती बढ़ाती हैं. जंगल की अनुकूल जलवायु और पर्याप्त पानी के चलते पर्यटकों को यहां बाघों की साइटिंग काफी आसानी से मिल जाती है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यहां रोजाना किसी न किसी वाइल्ड लाइफ फोटो या वीडियो की चर्चा देखने को मिल जाती है. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह रिजर्व अब एक हॉटस्पॉट बन चुका है. प्राकृतिक सुंदरता, खुली जगहें और नदियों–नहरों का जाल इसे शूटिंग के लिए आदर्श बनाते हैं.
आमतौर पर सुंदरबन के बाघ ज्वारीय दलदली इलाकों और रेतीली जमीन पर चलते दिखाई देते हैं. लेकिन पीलीभीत में भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रिजर्व क्षेत्र में कई नहरें बहती हैं. इन दिनों जलस्तर कम होने के चलते बाघ उन्हें आराम से पार करते या उन्हीं में घूमते देखे जा रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक बाघ सूखी नहर में बड़े आराम से चहलकदमी कर रहा है. यह दृश्य इतना दुर्लभ है कि इसे देखने वाले हैरान रह गए.
विशेषज्ञों का कहना है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दो बातें बाघों की साइटिंग को आसान बनाती हैं: जंगल में पर्याप्त जलस्रोत मौजूद हैं और घास के मैदान और खुले क्षेत्र बाघों को चलने–फिरने और शिकार करने के लिए अनुकूल माहौल देते हैं. इसी कारण पर्यटकों को अक्सर नहरों, रास्तों और खुले क्षेत्रों में बाघ आसानी से दिखाई दे जाते हैं.

