Sundarkand Path: रोजाना सिर्फ इस चौपाई का कर लें जाप, मिलेगा चमत्कारी लाभ, बदल जाएगा जीवन, जानें महत्व

admin

गौरव ने 'बिग बॉस 19' में जाने का क्यों लिया फैसला? एक्टर ने बताई असली वजह

Last Updated:August 25, 2025, 08:02 ISTSundarkand Path: कलयुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैं
अयोध्या: अगर आप हनुमान जी महाराज की शक्ति अथवा भक्ति में लीन रहना चाहते हैं. या फिर जीवन के सभी प्रकार के संकट से परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको हनुमान जी महाराज की प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए. वैसे तो धार्मिक मान्यता के अनुसार सप्ताह के 2 दिन मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित हैं. इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से समस्त मनोकामना पूरी होती है. और हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा की प्राप्त होती है. रामायण के सुंदरकांड में हनुमान जी महाराज की महिमा और प्रभु राम के प्रति भक्ति का वर्णन किया गया है .सुंदरकांड के प्रत्येक चौपाई में कई रहस्य भी छुपे हैं जिसका अनुसरण करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. ऐसी ही एक चौपाई के बारे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताएंगे .

दरअसल रामायण के सुंदरकांड में एक चौपाई ‘ताहि मारि मारुतसुत बीरा, बारिधि पार गयउ मतिधीरा, तहाँ जाइ देखी बन सोभा, गुंजत चंचरीक मधु लोभा’ सुंदरकांड की  इस चौपाई में हनुमान जी की लंका यात्रा का वर्णन किया गया है. इस चौपाई में हनुमान जी महाराज की वीरता और उनकी लंका की यात्रा को बताया गया है. इस चौपाई का अनुसरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं .

ताहि मारि मारुतसुत बीरा, बारिधि पार गयउ मतिधीरा…अर्थात लंका पर जाते समय बजरंगबली हनुमान जी महाराज ने सुरसा नाम की राक्षसी को मार गिराया और अपने बुद्धिमान से हनुमान जी महाराज ने समुद्र को पार कर लिया है.

तहाँ जाइ देखी बन सोभा, गुंजत चंचरीक मधु लोभा…अर्थात  लंका में पहुंचकर वहां के वन की शोभा हनुमान जी महाराज ने देखी है. मधु के लोग से गूंजार कर रहे हनुमान जी महाराज .

शशिकांत दास बताते हैं कि अगर आप मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करते हैं और इस चौपाई का जाप करते हैं, तो ऐसा करने से हनुमान जी महाराज की शक्ति की प्राप्ति होती है. जीवन के सभी संकट दूर होते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 08:02 ISThomedharmरोजाना सिर्फ इस चौपाई का कर लें जाप, मिलेगा चमत्कारी लाभ, बदल जाएगा जीवन

Source link