Last Updated:August 24, 2025, 08:38 ISTSundarkand Path: कलयुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैंअयोध्या: इस कलयुग में हनुमान जी महाराज राजा के रूप में विराजमान हैं. ऐसा आशीर्वाद उन्हें माता जानकी ने दिया है. हनुमान जी महाराज की पूजा आराधना वैसे तो प्रतिदिन की जाती है, लेकिन अगर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी महाराज की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाए, तो ऐसा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. क्योंकि सप्ताह का दो दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित है. जिसमें मंगलवार और शनिवार का दिन है. इस दिन सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं. हनुमान जी महाराज की तरह बुद्धि और विवेक में वृद्धि भी होती है, ऐसी स्थिति में चलिए हम आपको आज इस रिपोर्ट में सुंदरकांड की कुछ चौपाई के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दरअसल रामायण के सुंदरकांड में कई ऐसी चौपाई का वर्णन किया गया है, जो बेहद ही शक्तिशाली और चमत्कारी माना जाता है. उन्हीं में से एक चौपाई ‘गहइ छाहँ सक सो न उड़ाई, एहि बिधि सदा गगनचर खाई, सोइ छल हनूमान कहँ कीन्हा, तासु कपटु कपि तुरतहिं चीन्हा’… सुंदरकांड की इस चौपाई में हनुमान जी महाराज की बुद्धिमत्ता और उनकी राक्षसी के छल को पहचानने की क्षमता का वर्णन किया गया है. इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं.
गहइ छाहँ सक सो न उड़ाई, एहि बिधि सदा गगनचर खाई…अर्थात हनुमान जी महाराज जब लंका जाते थे, उस दौरान समुद्र में एक राक्षसी थी, जो आकाश में उड़ने वाले पक्षियों को पकड़ना चाहती थी, लेकिन वह पक्षी उड़ जाते थे, लेकिन वहां आकाश में उड़ने वाले पक्षियों को खा लेती थी.
सोइ छल हनूमान कहँ कीन्हा, तासु कपटु कपि तुरतहिं चीन्हा…अर्थात इस चल का उपयोग उस राक्षसी ने हनुमान जी महाराज के साथ किया था, लेकिन हनुमान जी महाराज ने तुरंत उसके कपट को पहचान लिया था.
शशिकांत दास बताते हैं कि सुंदरकांड की चौपाई में हनुमान जी महाराज और एक राक्षसी के बीच की घटना का वर्णन किया गया है. जिसमें हनुमान जी महाराज की बुद्धिमत्ता और उसे राक्षस को पहचानने की क्षमता बताई गई है. इस चौपाई का अनुसरण करने से हनुमान जी महाराज की तरह व्यक्ति को बुद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही मन और विचार सकारात्मक रहते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 08:38 ISThomedharmहनुमान जी की तरह पाना चाहते हैं बल-बुद्धि, तो करें इस चौपाई का पाठ