Last Updated:May 03, 2025, 21:22 ISTSummer Tips: टॉप फ्लोर की गर्मी कम करने के लिए ग्रीन रूफिंग, हीट रिफ्लेक्टिंग पेंट, वाटरप्रूफिंग और शेड नेट्स जैसे उपाय अपनाएं. एक्सपर्ट विपिन कुमार के अनुसार ये तरीके तापमान सामान्य रखने में मददगार हैं.X
summer tipsहाइलाइट्सग्रीन रूफिंग से टॉप फ्लोर की गर्मी कम होती है.हीट रिफ्लेक्टिंग पेंट सूरज की रोशनी को वापस भेजता है.शेड नेट्स धूप को रोककर तापमान कम करते हैं.
Summer Tips: तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद खबर है. आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे, जिनके बाद टॉप फ्लोर के कमरे की गर्मी कम हो जाएगी और कमरे में ठंडक बनी रहेगी. इसके लिए कुछ उपाय करने होंगे, तो आईए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की राय.
लगाएं ग्रीन रूफिंग विपिन कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि तेजी से बढ़ते तापमान के कारण टॉप फ्लोर पर होने वाली भीषण गर्मी से बचने के लिए ग्रीन रूफिंग एक अच्छा तरीका है. ग्रीन रूफिंग के तहत हम अपने छत पर पौधे और फूल लगा सकते हैं. इससे सूर्य की रोशनी सीधे छत पर नहीं आती और टॉप फ्लोर पर ठंडक बनी रहती है.
करें हीट रिफ्लेक्टिंग पेंटहिट रिफ्लेक्टिंग पेंट ऐसा पेंट है जिसे छत पर लगाने से सूरज की रोशनी वापस चली जाती है. इससे छत का तापमान सामान्य रहता है और गर्मी नहीं लगती.
करें वाटरप्रूफिंगअपनी छत पर मोटी वाटरप्रूफिंग की परत लगाना बहुत फायदेमंद होता है. यह परत बारिश के पानी से छत को बचाती है और गर्मी से भी सुरक्षा प्रदान करती है. गर्मियों में यह परत छत को गर्म होने से रोकती है, जिससे घर अंदर से ठंडा रहता है और टॉप फ्लोर का तापमान सामान्य बना रहता है.
लगाएं शेड नेट्सअगर आपकी छत पर ज्यादा धूप आती है, तो शेड नेट्स लगाना एक अच्छा उपाय हो सकता है. ये नेट्स सूरज की सीधी धूप को रोकते हैं जिससे छत ज्यादा गर्म नहीं होती और ठंडी बनी रहती है. इससे छत और घर दोनों का तापमान कम हो जाता है और आपको गर्मी में राहत मिलती है.
Location :Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshSummer Tips: क्या घर का टॉप फ्लोर तप रहा है भट्टी की तरह, तो अपनाएं ये टिप्स