Uttar Pradesh

Summer Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! यहां चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल


पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. शुरुआत में 3 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. आगे अभी और समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी. गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए लोग अलग-अलग जगह पर घूमने जाते हैं. गर्मी की छुट्टी घोषित होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. जिससे रेलवे प्रशासन की ओर से हर साल समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है. इस साल भी ट्रेनों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी थी. जिसमें अभी कुछ ट्रेनों के लिए हरी झंडी मिली है.

चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल समेत तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 2 महीने के लिए किया गया है. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन संख्या-03418-17 चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 30 जून तक संचालित की जाएगी. ट्रेन संख्या-04530-29 बठिंडा-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से 15 मई तक किया जाएगा. इसके अलावा ट्रेन संख्या-04052-51 आनंद विहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से 15 मई तक किया जाएगा. उन्होंन बताया कि यह सभी ट्रेनें मुरादाबाद से होकर जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 21:35 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

UP Weather Today: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश का मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं…

Scroll to Top