Suman Kumar Creates History: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक भारतीय गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर इतिहास रच दिया. ठीक वैसे ही जैसे दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच किया था. हालांकि, कुंबले के नाम यह उपलब्धि इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई, जबकि बिहार के सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में ऐसा किया. इस तेज गेंदबाज ने राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने राजस्थान को 182 रन पर ऑल आउट कर दिया.