Sultanpur News: सुल्तानपुर-अमेठी समेत कई जिलों के लोगों का सफर होगा आसान, एनएच-128 होगा फोरलेन, जानें क्या बोले लोग

admin

सिर्फ 20 मिनट में बनाएं इंदौरी गराडू चाट! अंबानी वेडिंग में बनी थी सुपरहिट डिश

Last Updated:August 05, 2025, 14:22 ISTPublic Opinion:: सुल्तानपुर के बांदा-टांडा मार्ग को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली के लोगों को आवागमन में सुविधा और व्यापार, उद्योग, पर्यटन में वृद्धि होगी.सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल बांदा – टांडा संपर्क मार्ग को अब फोरलेन किया जाएगा. इससे न सिर्फ सुल्तानपुर के लोगों को फायदा होगा, बल्कि अमेठी और रायबरेली जिले के लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी. इसके साथ ही साथ व्यापार में उद्योग में और पर्यटन में  वृद्धि होगी. क्योंकि अभी तक यह सड़क भारी ट्रैफिक का दबाव झेल रही थी, लेकिन इसके फोरलेन बन जाने से इस पर लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सड़क के फोरलेन बनने से लोगों को किस तरह से फायद होगा और इस पर क्या कहते हैं सुल्तानपुर के लोग..

शुरू हुई औपचारिक प्रक्रिया वरिष्ठ अधिवक्ता रवि शुक्ला ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-128 को फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. सांसद कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि अब इस मार्ग को फोरलेन में बदलने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सांसद ने इस मुद्दे को तीन अप्रैल को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान पुरजोर तरीके से उठाया था.

लोगों को मिलेगी सहूलियत 
बांदा से टांडा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 128 के फोरलेन करने के लिए संबंधित मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए डीपीआर की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह फोरलेन हाईवे सुल्तानपुर सहित आसपास के जिलों के औद्योगिक विकास, व्यापार, शिक्षा व बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे हजारों का लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा.

खुश नजर आए स्थानीय लोग जैसे ही लोगों को पता चला कि बांदा से टांडा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 128 के फोरलेन के डीपीआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वैसे ही स्थानीय लोग खुश नजर आए वही दीवानी की वकीलों ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह फोरलेन सड़क सुल्तानपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. स्थानीय वेदांग त्रिपाठी, सुनील धुरिया और दिवाकर पांडेय समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की.Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 14:08 ISThomeuttar-pradeshसुल्तानपुर-अमेठी समेत कई जिलों के लोगों का सफर होगा आसान, एनएच-128 होगा फोरलेन

Source link