Sultanpur News: प्राइमरी स्कूल में बनेगी एस्ट्रोनॉमी लैब! सुल्तानपुर के बच्चे अब देखेंगे तारें, सीखेंगे AI और रोबोटिक्स

admin

प्राइमरी स्कूल में बनेगी एस्ट्रोनॉमी लैब! सुल्तानपुर के बच्चे अब देखेंगे तारें

Last Updated:July 27, 2025, 22:49 ISTSultanpur News in Hindi: सुल्तानपुर के दोस्तपुर ब्लॉक के पलिया गोलपुर प्राथमिक विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी और एआई लैब बनेगी, जिससे बच्चे तारों, ग्रहों और रोबोटिक्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जल्द ही काम शुरू हो…और पढ़ेंहाइलाइट्ससुल्तानपुर के स्कूल में एस्ट्रोनॉमी और एआई लैब बनेगीबच्चों को तारों, ग्रहों और रोबोटिक्स की जानकारी मिलेगीजल्द ही बजट स्वीकृति के बाद काम शुरू होगासुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी तारों और ग्रहों के रहस्यों से रूबरू हो सकेंगे. विज्ञान और तकनीक के दौर में अब सरकारी शिक्षा को भी आधुनिक बनाया जा रहा है. इसी दिशा में सुल्तानपुर के दोस्तपुर ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में एक अनोखी शुरुआत होने जा रही है, जो बच्चों के भविष्य को नई उड़ान देने वाली है.

स्कूल में बनेगा एस्ट्रोनॉमी और एआई लैब.सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लॉक स्थित पलिया गोलपुर प्राथमिक विद्यालय को एक नई पहल के तहत चुना गया है. यहां एस्ट्रोनॉमी लैब (यानि खगोल विज्ञान की प्रयोगशाला) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्किल हब की स्थापना की जाएगी. इस प्रयोगशाला के जरिए बच्चे तारों, ग्रहों, उपग्रहों और ब्रह्मांड से जुड़ी जानकारी को नज़दीक से समझ पाएंगे. साथ ही वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले सकेंगे.

बच्चों को मिलेगा फायदा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि पलिया गोलपुर पीएम श्री विद्यालय को पहले चरण में इस योजना के लिए चुना गया है. इस लैब के बनने से बच्चों को रोबोटिक्स और एआई जैसे विषयों की जानकारी प्राथमिक स्तर पर ही मिल सकेगी. इससे छात्रों की तकनीकी समझ बढ़ेगी और वे भविष्य में और बेहतर विकल्पों के लिए तैयार हो सकेंगे.

इस स्कूल में बच्चों को बायोस्कोप के जरिए तारों को देखना, रोबोट बनाना और चलाना, और ब्रह्मांड से जुड़े मॉडल्स पर काम करना सिखाया जाएगा. अब प्राइमरी स्कूलों के छात्र भी उन विषयों से जुड़ पाएंगे जो अभी तक सिर्फ बड़े शहरों या प्राइवेट स्कूलों तक सीमित थे.

जल्द शुरू होगा काम.
बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्कूल की प्रधान उर्मिला पांडेय इस योजना में पूरा सहयोग कर रही हैं. जैसे ही बजट की स्वीकृति मिलती है, इस एस्ट्रोनॉमी लैब और स्किल हब का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

आगे और स्कूलों का होगा चयन
फिलहाल पहले चरण में सिर्फ पलिया गोलपुर प्राथमिक विद्यालय को चुना गया है, लेकिन आने वाले समय में जिले के दूसरे स्कूलों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. जो स्कूल निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें भी इसी तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. इसका मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि लें और नई सोच के साथ आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: इस देसी चूर्ण से मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे? पेट, दांत, स्किन सबके लिए रामबाण!Location :Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्राइमरी स्कूल में बनेगी एस्ट्रोनॉमी लैब! सुल्तानपुर के बच्चे अब देखेंगे तारें

Source link