Last Updated:May 16, 2025, 22:37 ISTSultanpur News: सुल्तानपुर के कादीपुर क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से 57 वर्षीय प्रदीप उपाध्याय समेत चार लोग घायल हो गए. सभी को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.अस्पताल में भर्ती घायल. रिपोर्ट: अजीत गिरी
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित राईबीगो पदारथपुर मोड पर शाम 7 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 57 वर्षीय प्रदीप उपाध्याय समेत चार लोग घायल हो गए. प्रदीप उपाध्याय पांडेबाबा बाजार से अपने घर पदारथपुर जा रहे थे. पदारथपुर मोड पर मुड़ते समय उनकी बाइक की टक्कर कादीपुर से आ रही दूसरी बाइक से हो गई.
दूसरी बाइक पर बागसराय रायबिगो के तीन युवक सवार थे. इनमें 18 वर्षीय बाबुल पाल, 20 वर्षीय विशाल माली और 18 वर्षीय सनोज शामिल थे. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से सभी को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
एक साथ होटल पहुंचे 3 युवक-युवती, आजू-बाजू मिला कमरा, हरकत देख दरोगा के छूटा पसीना
आनन-फानन में परिजन ले गए मेडिकल कॉलेजचिकित्सकों के अनुसार प्रदीप उपाध्याय की स्थिति गंभीर है. आनन-फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने सभी का इलाज करना शुरू कर दिया. वहीं परिजन एक्सीडेंट की घटना सुनकर रोने और भी बिलखने लगे. सुल्तानपुर हाईवे पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को ऐतिहासिक बरतना चाहिए लोगों का मानना है कि अगर वहां पर किसी तरह की एक सुविधा मिल जाए तो एक्सीडेंट की घटनाओं पर रोक लगा सकता है. डॉक्टर घायलों का बेहतर इलाज कर रहे हैं.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदो बाइक की टक्कर, 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर