Breaking
26 Aug 2025, Tue

सुल्तानपुर में इस दिन लगने जा रहा रोजगार मेला, नौकरी के साथ मिलेगा इतना वेतन

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 06, 2025, 17:17 ISTRojgar Mela Sultanpur: रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. यहां नॉन-टेक्निकल पदों में पर भी भर्तियां की जाएंगी.रोजगार की सांकेतिक तस्वीर सुल्तानपुर: जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर 7 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. इससे युवाओं को अपने ही जिले सुल्तानपुर में काम करने का मौका मिलेगा. इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे. लगभग 100 पदों पर की जाने वाली भर्तियों के लिए कार्मिकों को 10,000 से लेकर 20,000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस रोजगार मेले के लिए कौन-कौन लोग पात्र होंगे और कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे.

यहां लगेगा रोजगार मेला सुल्तानपुर जिले के जिला सेवायोजन अधिकारी डॉक्टर दिनकर कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पयागीपुर चौराहा स्थित माडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी बजाज कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में युवाओं को नौकरी मिलेगा. ये कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका देंगी और अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधा प्रदान करेंगी. सबसे खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह होनी चाहिए योग्यता रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आईटीआई डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों में पर भी भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इन कंपनियां में कुल 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी www.rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

लगेंगे यह डाक्यूमेंट्सजिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल हो रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स के तौर पर 10th, 12th, आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक और 5 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी अन्य जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 17:17 ISThomeuttar-pradeshसुल्तानपुर में इस दिन लगने जा रहा रोजगार मेला, नौकरी के साथ मिलेगा इतना वेतन

Source link