उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है, जो बिल्कुल गुफा की तरह है. इस गुफा रूपी पंडाल में चारों धाम के मंदिर का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें आपको केदारनाथ, रामेश्वरम आदि का दर्शन करने को मिलेगा.
पंडाल को दिया गया है गुफा का रूप
दुर्गा पूजा समिति के सदस्य प्रदीप माथुर वैश्य ने बताया कि इस बार भारत के धार पर विराजमान चारों धाम के तर्ज पर इस पंडाल को सजाया गया है. जिसमें गुफा बनाकर श्रद्धालुओं को पंडाल के प्रति आकर्षित करना और चारों धाम के दर्शन करवाना है. गुफा के अंदर बरगद की लताएं सांप आदि चीजों से पंडाल को प्राकृतिक रूप देने की कोशिश की गई है. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का भी जिक्र किया गया है.
सुल्तानपुर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके चौक की बाटा गली में इस पंडाल को सजाया गया है. इस पंडाल की गुफा में बद्रीनाथ केदारनाथ जगन्नाथ द्वारिका द्वारकाधीश और रामेश्वरम जैसे मंदिर में विराज मां भगवान की मूर्ति को स्थापित किया गया है. श्रद्धालु दुर्गा पूजा के महोत्सव में इस पंडाल में आकर चारों धाम के दर्शन कर सकते हैं.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
पूरे पंडाल में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी आपातकाल चुनौतियों से निपटा जा सके. इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा निकास द्वार और एक अन्य गेट बनाया गया है. इसके साथ ही पूरे गुफा में सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई है. वातानुकूलित एसी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे गुफा के अंदर वेंटिलेशन बना रहे और लोग आराम से दर्शन कर सकें.
पुराना है इतिहास
सुल्तानपुर शहर की बाटा गली में श्री पार्वती माता पूजा समिति द्वारा सजाया जा रहा इस पंडाल का इतिहास काफी पुराना रहा है. साल 1976 में स्व विन्ध्येश्वरी प्रसाद द्वारा यहां पर दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई जो अपने 50वें साल को बहुत ही आकर्षक ढंग से मना रही है.

