Uttar Pradesh

सुल्तानपुर में आत्मदाह का प्रयास का प्रयास करने वाली पीड़िता की मौत, प्रेम-प्रसंग का थी शिकार



पप्पू पांडेय/सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीते दिनों आत्मदाह करने के लिए झुलसी युवती की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गौरतलब हो कि दो बच्चों का पिता, इस युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. युवती गर्भवती हो गई तो उसने विवाह से इंकार कर दिया था, जिसके बाद किशोरी ने आत्मदाह करने के लिए अपने आप को आग के हवाले कर दिया था.

कई बार युवक कर चुका दुष्कर्मदरअसल, मामला है गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. जहां इसी थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दो बच्चों के पिता ने गांव की ही एक युवती को अपने प्रेम के मकड़जाल में फंसा लिया. युवती को शादी का झांसा देकर इस व्यक्ति ने ना सिर्फ उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया बल्कि उसे गर्भवती भी कर दिया.

10 दिन से अस्पताल से चल रहा था इलाजगर्भवती होने के बाद युवती ने विवाह के लिए कहा तो आज-कल कह कर उसे अंधेरे में रखता रहा और लगातार कहने के बाद भी जब युवक ने शादी नही की तो युवती ने बीते 18 जून को अपने आप को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था. बीती रात इलाज के दौरान इस गर्भवती युवती की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं इस घटना के बाद 19 जून को परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ गोसाईगंज थाने में तहरीर दी थी. तहरीर मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया बल्कि रात तक उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
.Tags: Amethi news, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 20:20 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top