पप्पू पांडे
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में मिट्टी का टीला ढहने से मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बच्चे घायल हो गए. आनन फानन घायल बच्चों को इलाज के लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं ,घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल ये मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सरवन गांव का है. इसी गांव के मिट्टी के टीले के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दरम्यान मिट्टी का टीला भरभरा का ढह गया, जिससे तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए. वहीं आस पास खड़े लोग फौरन मलबे के पास पहुंचे और तत्काल मलबा हटाकर उसमें दबे तीन बच्चों संध्या, नैतिक और नंदिनी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक नंदिनी नाम की बच्ची ने दम तोड़ दिया था. आनन-फानन संध्या और नैतिक को अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है.
वहीं प्रधान प्रतिनिधि की माने तो टीले में पहले ही दरार आ चुकी थी और इसकी आलाधिकारियो से शिकायत भी की गई थी, लेकिन उन लोगों ने संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद ये घटना हो गई. वहीं जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BJP Uttarakhand, Government of Uttar Pradesh, Up news live todayFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 14:48 IST
Source link
Who is Dr Shaheen Shahid? Lucknow doctor arrested over alleged links to Jaish-e-Mohammed
Dr Shaheen later became associated with Al-Falah University in Haryana, where she is believed to have met Dr…
