Uttar Pradesh

सुल्तानपुर जिला जेल में हुई मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग



पप्पू पाण्डेय/सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर जिला कारागार में जेल परिसर के अंदर हुई दोनों कैदियों की मौते का राज खोलने के लिए मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी. एसपी सुल्तानपुर का कहना है कि मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

अमेठी के दो कैदियों कि कल सुल्तानपुर जिला जेल में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव आज कड़ी सुरक्षा के बीच गांव पहुंचे जहां दोनों शवों का गांव अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अंतिम संस्कार के दौरान एतिहात को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

दरअसल, पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर चौधरी का पुरवा गांव का रहने वाले कांग्रेस नेता ओम प्रकाश यादव की 27 मई को सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों मज्जू रैदास और विजय पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 30 मई को जेल भेज दिया था.

दो कैदियों का लटकता मिला था शवबुधवार दोपहर जिला कारागार सुल्तानपुर में दोनों कैदियों का पेड़ से लटका शव मिला. पोस्टमार्टम और अन्य विधिक कार्रवाई करने के बाद सुल्तानपुर पुलिस ने दोनो शवों को अमेठी पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों शव गांव पहुंचे. गांव में ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं सुरक्षा को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स को भी तैनात किया गया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंगवहीं अमेठी के दोनों कैदियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है. इसके साथ ही दोनों कैदियों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. चोट के निशान को सुल्तानपुर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कटहल के पेड़ पर चढ़ते समय खरोच के निशान आ गए होंगे. अमेठी जामो थाना क्षेत्र के लोरिक पुर गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने गांव के ही कब्रिस्तान में दोनों मृतक के शव को दफन कर दिया गया है.
.Tags: Crime News, Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 18:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top