Uttar Pradesh

Sultanpur Crime News: सुल्तानपुर में सिपाही पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस



सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर में बीती शाम जिला जेल के बाहर अराजक तत्वों ने जेल के एक सिपाही पर हमला बोल दिया. घटना के बाद अराजक तत्व मौके से फरार हो गए. वहीं घायल अवस्था में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस अराजक तत्वों की तलाश में कर रही है.दरअसल ये पूरा मामला नगर कोतवाली के अमहट स्थित जिला जेल के बाहर का है. जहां बीती शाम जिला जेल के बाहर बने बैरियर के पास सिपाही गिरीश सिंह खड़े थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ अराजक तत्वों ने जेल सिपाही गिरीश पर सरिया से हमला बोल दिया. इस घटना में गिरीश के सिर पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं आनन-फानन घायल गिरीश को इलाज के लिये अस्पताल लाया गया ,जहां उनका इलाज चल रहा है.हमलावरों की तलाश जारी:घटना की सूचना मिलते है सुल्तानपुर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया की सिपाही गिरीश सिंह का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि वो खतरे के बाहर है सिपाही को 5 टांके लगे हैं. इसके साथ हीं सुल्तानपुर पुलिस हमलवारों की तलाश में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 12:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट में इतना विस्फोटक! फिर भी कैसे नहीं हुआ जमीन में गड्ढा, पूर्व NSG अफसर ने बताया हिला देने वाला सच

नोएडा. बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस धमाके में कई…

Scroll to Top