Uttar Pradesh

सुल्तानपुर: 200 साल पुराने शिव मंदिर के ओबीसी पुजारी की कहानी

Last Updated:February 28, 2025, 21:00 ISTलगभग 20 फीट ऊंचे टीले पर स्थित इस मंदिर का आकार गुंबदाकार है. और इसमें प्रयोग में लाई गई ईंटें लखौरी ईंटें हैं जिससे इस मंदिर का निर्माण किया गया है. इसौली गांव में सड़क से ठीक बगल 20 फीट एक ऊंचा टीला है और इस …और पढ़ेंX

इसौली स्थित शिव मंदिर में खंडित मूर्ति हाइलाइट्सइसौली गांव में 20 फीट ऊंचे टीले पर शिव मंदिर स्थित है.मंदिर के पुजारी ओबीसी वर्ग से हैं, नाम विनोद मौर्या.मंदिर में खंडित मूर्तियां और शिवलिंग मौजूद हैं.सुल्तानपुर: आपने देखा होगा कि ज़्यादातर मंदिरों में पुजारी एक ही जाति के होते हैं. लेकिन आज हम आपको यूपी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां पुजारी ओबीसी समाज से हैं. ये मंदिर है सुल्तानपुर के इसौली गांव में. 20 फीट ऊंचे टीले पर बना ये शिव मंदिर 200 साल से भी ज़्यादा पुराना है और लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां शिवरात्रि पर बहुत बड़ा मेला लगता है. आइए जानते हैं इस मंदिर के इतिहास और यहां ओबीसी पुजारी होने की कहानी.

कितना पुराना है मंदिर?गांव के रहने वाले रामदत्त मौर्य बताते हैं कि ये मंदिर कितना पुराना है, ये कहना मुश्किल है. उनके दादा-परदादा को भी इसकी असली उम्र नहीं पता थी. बस इतना पता है कि ये मंदिर 200 साल से भी ज़्यादा पुराना है.

लखौरी ईंटों से निर्मित लखौरी ईंटों से बना है मंदिर 20 फीट ऊंचे टीले पर बने इस मंदिर का आकार गुंबद जैसा है. इसे बनाने में लखौरी ईंटों का इस्तेमाल हुआ है. टूटी मूर्तियां आज भी हैं मौजूद इस मंदिर में लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. शिवरात्रि पर तो यहां बहुत भीड़ होती है. मंदिर के अंदर दो टूटी हुई मूर्तियां भी हैं. इन पर किसी देवता की आकृति दिखती है. एक टूटे हुए पत्थर पर मंदिर जैसा त्रिकोण बना हुआ है. ये मंदिर की प्राचीनता का प्रतीक है. लेकिन इसके बारे में जानने के लिए प्रशासन ने कभी कोई कोशिश नहीं की.

पुजारी हैं OBCपुजारी हैं ओबीसी समाज से इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां के पुजारी ओबीसी समाज से हैं. उनका नाम विनोद मौर्य है. रामदत्त बताते हैं कि विनोद ही इस मंदिर की देखभाल करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. इस मंदिर को किसने बनवाया, इसका आज तक पता नहीं चला.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 21:00 ISThomeuttar-pradeshयूपी का ऐसा मंदिर जहां का पुजारी है ओबीसी, 20 फुट टीले पर है ये शिव मंदिर 

Source link

You Missed

Scroll to Top