Health

sukha amla khane ke fayde Dry Indian Gooseberry Benefits Bad Breath Mouth Odor Digestion Immunity | Dry Amla: आंवले को धूप में सुखाकर खाने से होंगे जबरदस्त फायदे, इन बीमारियों से बच जाएंगे आप



Dry Indian Gooseberry Benefits: आंवला किसी सुपरफूड से कम नहीं है, इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. ये सर्दी, खांसी और जुकाम समेत कई तरह के वायरल इंफेक्शन से बचाता है. आमतौर पर हम आंवले का इस्तेमाल बालों और स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन इससे और भी कई तरह की फायदे हो सकते हैं. काफी एक्सपर्ट एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर आंवले को धूप में सुखाने के बाद खाया जाए तो इससे कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
सूखे आंवले खाने के फायदे1. इम्यूनिटी होगी बूस्टसूखे आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जिसके जरिए संक्रमण से बचाव होता है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान इम्यूनिटी बूस्ट करने पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा था, ये बदलते मौसम में भी कई बीमारियों से हमारी रक्षा कर सकता है.
2. डाइजेशन होगा दुरुस्तअक्सर हम शादी या पार्टीज में जमकर ऑयली और मसालेदार फूड खा जाते हैं, जिससे एसिडीटी, हार्टबर्न, कब्ज और अपच की शिकायत होने लगती है. ऐसे में आप सूखे आंवले को पानी में उबालकर खाएंगे तो पेट की सारे परेशानियां दूर हो जाएंगी
3. आंखों की रोशनी बढ़ेगीआंवलो में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे नजरें तेज हो जाती हैं और रतौंधी (Night Blindness) जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. 
4. मुंह में बदबू से छुटकाराअक्सर दांतो और मुंह की ठीक तरीके से सफाई न होने के कारण मुंह से बदबू आने लगती है. इससे खुद से ज्यादा आपके करीबियों को परेशानी होती है. ऐसे में सूखे आंवले को चबाकर खा सकते हैं. ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Bihar Assembly elections | Congress war room in full throttle as campaign hits fever pitch
Top StoriesNov 3, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव | कांग्रेस कार्यालय पूरी ताकत से काम कर रहा है, जैसे ही चुनावी अभियान तेजी से बढ़ रहा है

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को केवल कुछ दिनों के भीतर,…

Scroll to Top