Uttar Pradesh

सुहागरात से पहले गुत्थम-गुत्थी कर रहे थे दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने कहा- इसने वकील तैयार रखा है

Last Updated:August 08, 2025, 13:44 ISTDulha Dulhan Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, जो शादी के बाद अंगूठी वाली रस्म कर रहे हैं.दूल्हा दुल्हन का वीडियो वायरल.लखनऊः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. आजकल सोशल मीडिया के दौर में हर कोई अपने यादगार मोमेंट्स को शेयर कर रहा है. वहीं कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर के चक्कर में कुछ भी शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे. आइए जानते हैं वीडियो में क्या खास है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, जो शादी के बाद अंगूठी वाली रस्म कर रहे हैं. उनके आसपास रिश्तेदार भी हैं. दूल्हा-दुल्हन के सामने एक परात में दूध और उसके अंदर अंगूठी रखा हुआ है. जैसे ही रस्म शुरू होता है, दोनों के बीच ऐसी गुथम-गुत्थी होती है कि जैसे लड़ाई अंगूठी की नहीं कोहिनूर हीरे की है. वायरल वीडियो में दुल्हन को देखकर ऐसा लगेगा कि वो कोई औरत नहीं बल्कि एक पहलवान है. दोनों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है.

Source link

You Missed

Scroll to Top