गोरखपुर: जब कोई शादी करने वाला होता है तो वो पूरा जीवन एक दूसरे के साथ अच्छे से रहने का सोच लेता है. न जानें कितने ही सपने सज जाते हैं. मगर, सच्चाई का पता तब लगता है, जब लड़की विदा होकर ससुराल आ जाती है. कभी-कभी सपने पूरे हो जाते हैं, तो कभी सपने अपराध की दुनिया में कदम रख लेते हैं. आजकल हम अपने आसपास ये सब देखते रहते हैं. पति, पत्नी और वो की कहानियां तो जैसे आम सी हो गई हैं. मगर, कभी-कभी वो भी नहीं होता तब भी शादियां नहीं चल पाती हैं. वजह एक दूसरे के साथ रहकर भी साथ नहीं रहना. यूपी के गोरखपुर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसका डॉक्टर पति नपुंसक है. वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पाता है. इतना ही नहीं मारपीट का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के बड़े भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
हाल ही में आगरा में भी ऐसा ही एक मामला आया था, जहां पत्नी ने पति को नपुंसक बताया था. वहीं अब गोरखपुर में भी एक महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. गोला इलाके में रहने वाली एक महिला के बड़े भाई ने पुलिस को शिकायत दी है. उसने बताया, उसकी बहन की शादी पिछले साल 25 अप्रैल को खजनी इलाके के युवक से हुई थी. वह पेशे से पशुओं का डॉक्टर है. शादी में काफी खर्चा किया गया. यहां तक कि 15 लाख रुपये दिए गए थे. इससे पहले तिलक में वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, कूलर, बेड, सोफा, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल और अन्य सोने-चांदी के जेवर दिए गए थे. 26 अप्रैल को बहन विदा होकर अपने ससुराल चली गई. हमने सोचा कि इचने अच्छे घर में जा रही है खुश रहेगी. मगर इतना दहेज देने के बाद भी ससुराल के लोग खुश नहीं थे. हमेशा बोलते रहते थे कि बेटा डॉक्टर है. कम से कम कार तो देनी ही चाहिए थी. इस तरह ताने झेलकर भी बहन वहां रह रही थी. बाद में बहन ने जो बताया उसे जानकर हम सब दंग रह गए.
महिला ने कहा कि शादी के बाद मुझे लगा कि हम अच्छे से रहेंगे. मगर, पहली सुहागरात के दिन ही मैं अपने कमरे में पति का इंतजार करती रही. वह पूरी रात अंदर नहीं आए. सुबह मिले तो बोले कि एक जरूरी केस आ गया था, मैं वहां चला गया था. मैंने भी बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसके बाद रोज रात को कोई नया बहाना बनाकर वह दूसरे कमरे में चले जाते थे. कई बार छत पर जाकर सो जाते थे. इससे मुझे टेंशन होने लगी. मैंने काफी दिनों तक इसकी वजह जानने की कोशिश की. डेढ़ साल बाद मुझे पता चला कि मेरे पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ हैं. उनकी दवा चल रही है. उनके बैग से ढेर सारी दवाएं मिलीं. इन दवाओं के बारे में पता किया तो सारी हकीकत सामने आ गई. इतनी बड़ी बात ससुराल के लोगों ने मुझसे छिपाकर शादी कराई. मैंने जब इस बारे में पति से बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन और दवा चलेगी फिर सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उसने आगे कहा, जब मैंने अपने मायके में पति की शारीरिक कमजोरी वाली बात बताई तो ससुराल वाले गुस्सा हो गए. 15 नवंबर, 2025 को पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर मुझे खूब पीटा. मार-पीटकर घर से निकाल दिया. मेरे सारे जेवर और कपड़े भी अपने पास रख लिए. मायके से लोग समझाने गए, तो उन्हें मारने-पीटने की धमकी देकर घर से भगा दिया. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

