Uttar Pradesh

सुहागरात पर दूल्हे का था ऐसा प्लान, पुलिस को लग गई भनक, बारात की जगह पहुंच गया जेल

Last Updated:January 20, 2026, 06:01 ISTएस.ओ.जी. और बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के लीडर बलजीत यादव समेत अन्य चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े इस गैंग के पास से करीब 30 लाख रुपये के हीरे और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं.संतकबीरनगर में चोरों के गैंग का खुलासा.संतकबीरनगरः अपनी शादी को लग्जरी बनाने और पत्नी को महंगे तोहफे देने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते? लेकिन संतकबीरनगर में एक दूल्हे ने तो हद ही पार कर दी. अपनी शादी को शानदार बनाने में आने वाले खर्च को निकालने के लिए उसने बाकायदा एक ‘चोर गिरोह’ बना डाला और फिर चोरी पर चोरी की घटनाओं को फिल्मी तरीके से अंजाम देता चला आ रहा था, जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लग्जरी शादी की चाहत रखने वाले दूल्हे समेत इस अंतर्जनपदीय चोर गैंग के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया.

30 लाख रुपये के हीरे और सोने के आभूषण बरामदआपको बता दें कि एस.ओ.जी. और बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के लीडर बलजीत यादव समेत अन्य चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े इस गैंग के पास से करीब 30 लाख रुपये के हीरे और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा 75 हजार 200 रुपये नकद और एक अवैध तमंचा भी मिला है. पुलिस का दावा है कि उन्होंने चोरी किए गए माल का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया है.

शादी को लग्जरी बनाने के लिए कर रहा था चोरीपुलिस की पूछताछ में गिरोह के लीडर बलजीत यादव ने बताया कि उसकी शादी अगले महीने फरवरी में होने वाली थी. वह अपनी शादी को बेहद भव्य और ‘लग्जरी’ बनाना चाहता था. अपनी होने वाली पत्नी को हीरे के गहने देने की चाहत में उसने जुर्म का रास्ता चुना. यह गैंग बाइक से घूमकर बंद पड़े बड़े मकानों की रेकी करता था और मौका पाते ही अपना हाथ साफ कर देता था. गिरोह के सदस्य इतने शातिर थे कि कुछ गहने उन्होंने राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर बेच दिए थे, तो कुछ सहजनवा में सुनार से गलवा दिए थे.

बारात की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गया होने वाला दूल्हापुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के मुताबिक, इस गैंग ने बखिरा और बेलहरकला थाना क्षेत्रों में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. इस शानदार कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई है. फिलहाल, लग्जरी शादी का सपना देख रहा यह दूल्हा अब अपनी बारात ले जाने के बजाय सलाखों के पीछे पहुँच गया है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Sant Kabir Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2026, 06:01 ISThomeuttar-pradeshसुहागरात पर दूल्हे का था ऐसा प्लान, लग गई भनक, बारात की जगह पहुंच गया जेल

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

UP Weather Live: यूपी में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, 40 से अधिक जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. कभी कोहरा तो कभी बारिश के कारण…

Scroll to Top