Sports

Sudden untoward incident with 14 players of Pakistan flight missed India Pak match in Bengaluru | पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों के साथ अचानक बड़ी अनहोनी, अब कैसे होगा भारत-पाक मैच?



India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए अचानक एक बुरी खबर सामने आई है. बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला होना है, लेकिन बुधवार को एक बड़ा अपडेट मिला. पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों के साथ अचानक बड़ी अनहोनी हो गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
5 साल बाद भारत-पाक भिड़ंतभारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमों के बीच करीब 5 साल बाद भिड़ंत होगी. दोनों पड़ोसी मुल्क के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. बेंगलुरु में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप (SAFF Championship) के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. भारत इस टूर्नामेंट का गत चैंपियन है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुवैत, नेपाल भी हैं. वहीं, लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप-बी में रखा गया है.
14 खिलाड़ियों के साथ अनहोनी
पाकिस्तान फुटबॉल टीम का वक्त शायद ठीक नहीं चल रहा है. बेंगलुरु में SAFF चैंपियनशिप-2023 के मुकाबले के लिए उसके खिलाड़ियों को आना था लेकिन 14 खिलाड़ियों की फ्लाइट ही छूट गई. खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचना था लेकिन 14 खिलाड़ी फ्लाइट छूटने के कारण पहुंच नहीं पाए. इसके चलते सिर्फ 6 खिलाड़ी ही समय पर बेंगलुरु पहुंच पाए. इससे पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की यात्रा में देरी हुई थी. बाद में वीजा मिला तो ये दिक्कत आ गई. बता दें कि पाकिस्तानी टीम मॉरीशस से रवाना होकर तड़के 1.30 बजे मुंबई पहुंची.
राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ चैंपियनशिप के 12वें सीजन के दौरान सितंबर 2018 में भिड़ी थी. भारत ने तब 3-1 से जीत दर्ज की. हालांकि फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी. सैफ कप के ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे. हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 8 देशों का यह टूर्नामेंट कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top