Uttar Pradesh

Sucsess Story:फूलों के गुलदस्ते बनाकर महिला कमा रही अच्छा मुनाफा, अन्य महिलाओ को भी दे रही रोजगार



निखिल त्यागी/सहारनपुरः सरकार की स्वयं सहायता समूह योजना से महिलाओं के स्वरोजगार स्थापित हो रहे है. सहारनपुर जनपद की महिला काजल कपड़े के फूल से बुके व फूल माला बनाकर अपना रोजगार खड़ा कर चुकी हैं. काजल द्वारा बनाया गया उत्पाद दिल्ली आदि शहरों में पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा शादियों से भी उन्हें आर्डर मिल रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है.

सहारनपुर निवासी काजल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्हें काफी लाभ हो रहा है. काजल ने बताया कि वह कपड़े के फूल दिल्ली से लाती है. घर पर समूह की महिलाओं के साथ उन फूलों से माला व बुके तैयार करती हैं. जिन्हें तैयार करने के बाद वह बाजार में भेज देती हैं. जहां पर कई दुकानों में उनके द्वारा तैयार उत्पाद को बेचा जाता है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर होने वाले विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमों से भी उन्हें आर्डर मिल जाते हैं.

समूह से जुड़कर मिल रहा है लाभस्वरोजगार खड़ा कर चुकी महिला काजल ने बताया कि पहले उन्होंने एक समूह में अपना काम शुरू किया था. उसके बाद धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और महिलाएं भी उनसे जुड़ती चली गई. काजल ने बताया कि इस समय उनके पास तीन समूह की 30 महिलाएं कम कर रही है. जिससे उन्हें स्वयं तो लाभ ही रहा है साथ ही अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. काजल ने बताया कि कपड़े के फूल से तैयार उत्पाद से उन्हें एक वर्ष में करीब डेढ़ लाख रुपए की आमदनी हो रही है. जिससे वह घर का खर्च भी चल रही है तथा भविष्य के लिए बचत भी कर रही है. काजल ने स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को रोजगार दिए जाने पर सरकार का आभार जताया.

महिलाओ को मिला है स्वरोजगारप्रेरणा क्षेत्रीय समिति की सदस्य पूनम यादव ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को स्वरोजगार मिला है. जिससे उनके मन में आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है. साथ ही आमदनी का जरिया भी मिला है. पूनम यादव ने कहा कि उन्हें डूडा विभाग से स्वयं सहायता समूह के लिए कार्य मिले हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास इस समय एक सौ समूह की करीब एक हजार महिलाएं काम कर रही हैं. जिसमें फूल माला बनाना, मुरब्बा, अचार, पापड़, जुटी पर डिजाइन, ब्यूटी पार्लर आदि का काम कर रही हैं. पूनम यादव ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सरकार द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. जिससे महिलाएं अपने रोजगार को और ज्यादा बढ़ा सके.
.Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 09:25 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top