अयोध्या की पावन धरती इन दिनों दिव्य आभा से आलोकित है. रामनगरी का हर कोना ऐसा सजा है कि मानो स्वयं देवता अवतरित हो गए हों. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीर ने पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह की लहर दौड़ा दी है. अयोध्या से ऐसी तस्वीर दिखी जो आज हर राम भक्तों को मोहित कर रही है. हजारों वर्षों की तपस्या, सदियों की प्रतीक्षा और 500 वर्षों से अधूरा राम भक्तों का स्वप्न अब साकार रूप में चमक रहा है श्रीराम जन्मभूमि परिसर की भव्य सजावट देखते ही बनती है. रोशनी की सुनहरी धाराएं जब मंदिर के शिखर पर पड़ती हैं तो पूरा वातावरण अलौकिक हो उठता है. शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मंदिर परिसर तक हर दिशा में झिलमिलाती LED, फूलों की सुगंध और दिव्य रंगों की वर्षा सा दृश्य भक्तों को त्रेतायुग की अनुभूति करा रही है. ड्रोन कैमरों से ली गई तस्वीरों में राम मंदिर शिखर पर लेजर शो का अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है जो मानो आसमान में स्वयं रामलला की महिमा का प्रकाश फैला रहा हो.
अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से किए गए सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए स्थल से लेकर सुरक्षा, आवास, जल-व्यवस्था, यातायात और श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध तक हर व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार है, जो 25 नवंबर के शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा स्थापित कर पूर्णता का संदेश देश और दुनिया को देंगे. ध्वजा स्थापना का यह क्षण केवल अयोध्या के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. माना जा रहा है कि जैसे ही शुभ मुहूर्त में धर्म ध्वजा लहराएगी, वैसे ही यह राम मंदिर निर्माण यात्रा के पूर्ण होने का आध्यात्मिक संदेश देगी.
अयोध्या का आसमान इन दिनों विशेष रूप से मंत्रमुग्ध कर देने वाला दिखाई दे रहा है. लेजर शो और प्रकाशपुंज में नहाया राम मंदिर दूर से ऐसा लगता है मानो देवताओं का स्वर्ण महल धरती पर उतर आया हो. भक्तों का मानना है कि त्रेतायुग के देवता भी इस दिव्य आयोजन से प्रसन्न हैं, पूरा विश्व इस समय राम की जय जयकार कर रहा है और अयोध्या एक बार फिर राममय हो उठी है. ऐसा दुर्लभ दृश्य इतिहास में कम ही देखने को मिलता है जब एक पूरी नगरी भक्ति, उत्साह और श्रद्धा में डूबी हो तथा मंदिर का प्रत्येक पत्थर दिव्यता बिखेरता हो.
25 नवंबर का दिन अयोध्या और देश के लिए स्वर्णिम अध्याय लिखने जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धर्म ध्वजा स्थापित किए जाने से राम मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश देश और दुनिया को मिलेगा. यह दिन अयोध्या के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा और भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगा.

