Uttar Pradesh

Success story: सहारनपुर की बेटी ने इंडिया-बी टीम में कैसे बनाई जगह? जानिए कितनी बड़ी स्टार हैं निशू



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. महिला क्रिकेटर निशु चौधरी को इंडिया बी टीम के लिए चुना गया है. इंडिया महिला सीनियर्स T-20 चैलेंजर ट्राफी में उत्तर प्रदेश की चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें से जनपद की बेटी का इंडिया टीम में चयन होने से खेल प्रेमियों में उत्साह भी है और गौरव का क्षण भी. एसडीसीए के चेयरमैन अकरम ने भी महिला सीनियर टीम में चयन होने पर निशू चौधरी को बधाई दी है. पहले भी सहारनपुर की प्रतिभाओ ने देश-प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया है.

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि इंडिया महिला सीनियर्स T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच 26 नवंबर से शहीद नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेले जाएंगे. असल में ज़िले के सरसावा कस्बे के पास झबिरण गांव में किसान हरबीर सिंह की बेटी निशू की प्रतिभा को उनके चाचा सचिन कालियर उर्फ सौरण ने पहचाना था. उन्होंने भतीजी को क्रिकेट खेलने के लिए सबसे अधिक सहयोग और प्रेरणा दी. यह बात बताते हुए हरबीर सिंह ने कहा कि निशू के भीतर बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून था.

कौन हैं निशू और कैसा रहा करियर?

हरबीर सिंह ने बताया मदर टरेसा पब्लिक स्कूल सरसावा में अपनी पढ़ाई के दौरान ही निशू के अंदर क्रिकेट के प्रति लगाव को प्रधानाचार्या राज चौधरी ने भांप लिया था. निशू सेंट्रल जोन, इंडियन चैलेंजर और 2018 में भी इंडिया ए टीम के लिए चयनित हो चुकी हैं. वह राष्ट्रीय सीनियर वुमन्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेल चुकी हैं. निशू ने मैच में यूपी का प्रतिनिधित्व किया था. निशु उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला वन-डे क्रिकेट टीम की सदस्य हैं. वर्तमान में रेलवे में तैनात निशू कानपुर में खेल का अभ्यास करती हैं.

रणजी टीम की कप्तान रह चुकीं निशू

निशू यूपी महिला रणजी टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. वह न केवल बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी गेंदबाजी में गति के साथ ही स्विंग भी है. अपने आलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करती आ रही हैं. पिछले दिनों निशू ने इंडिया ए टीम की तरफ से भी उम्दा प्रदर्शन किया था. निशु की कप्तानी में यूपी की महिला रणजी टीम ने गोवा में टूर्नामेंट खेला, जिसमें बंगाल, मध्य प्रदेश, बड़ौदरा, गोवा की टीमों ने भी प्रतिभाग किया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian women cricketer, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 16:27 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top