Uttar Pradesh

Success Story : नौकरी छोड़ शुरू किया मुर्गी पालन, अब लाखों में कर रहे कमाई…जानिए रिजवान की कहानी



सौरभ वर्मा/रायबरेली. अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह अच्छी से अच्छी नौकरी करें और शोहरत हासिल करें, लेकिन जब नौकरी नहीं मिलती तो निराश हो जाते हैं. परंतु अब युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब सरकार भी स्वरोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है. जिससे वह अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकें.

सरकार की इसी सोच को पूरा करते हुए रायबरेली जनपद के विकास क्षेत्र महाराजगंज के कुशमहुरा गांव का एक युवक बीते 4 वर्षों से लगभग 1 एकड़ पर मुर्गी फार्म बनाकर मुर्गी पालन कर रहा है. वह कम लागत अधिक मुनाफा कमा रहा है. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. महराजगंज विकास क्षेत्र के कुशमहुरा गांव निवासी रिजवान अहमद बताते हैं कि वह एक निजी कंपनी में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करते थे. लेकिन उन्हें वह काम पसंद नहीं आया.

मुर्गी पालन से बनाई पहचानरिजवान अहमद ने वर्ष 2017 में नौकरी छोड़ दी और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की ठानी. इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मुर्गी फार्म खोलने का मन बनाया वर्ष 2017 में एक छोटे से मुर्गी फार्म से शुरुआत करने वाले रिजवान आज लगभग 1 एकड़ में मुर्गी फार्म बनाकर मुर्गी पालन कर रहे हैं. इससे वह कम लागत में अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. साथ ही इन्होंने कई लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करा रखा है. साथ ही वह जनपद के दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं.

न्यूनतम लागत में अच्छी कमाईन्यूज 18 से बात करते हुए मोहम्मद रिजवान बताते हैं कि मुर्गी पालन के कार्य में 20 से 25 हजार की लागत में प्रति महीने कम से कम 45 से 55 हजार तक की कमाई कर रहे हैं. यानी की सालाना लगभग 5 से 6 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया जा सकता है. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. जिससे उन्हें गांव से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.

साथ ही अपने परिवार की देखभाल भी अच्छे से कर रहे हैं. वह कहते हैं की आज हमारी युवा पूरी नौकरी की तरफ भाग रही है. लेकिन वह यह नहीं समझ रहे कि नौकरी से अच्छा अपना स्वयं का व्यवसाय है. जिससे वह अपने साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top