Uttar Pradesh

Success Story: मुरादाबाद के युवक ने माउंट भागीरथ की चोटी पर फहराया तिरंगा, आगे यह मुकाम करना है हासिल



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. बचपन पहाड़ों की गोद में बीता उच्च शिक्षा भी पहाड़ों की खूबसूरती के बीच प्राप्त की. तभी तय कर लिया कि पहाड़ों की ऊंचाई को भी एक दिन छूना है. मुरादाबाद के आदित्य ने बीते दिनों माउंट भागीरथ द्वितीय की चोटी पर तिरंगा फहराया. इससे उन्होंने अपना सपना ही पूरा नहीं किया, बल्कि शहर को गौरवान्वित किया है.आदित्य ने बताया कि इस चोटी की ऊंचाई 6512 मीटर है. इस अभियान में गाइड के साथ शहर के आदित्य गोल्ड और हिमाचल से एक और पर्वतारोही थे. दोनों ने ही सफलतापूर्वक चोटी पर फतह की. इसके लिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स दिरांग से 23 मई से 19 जून तक बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स किया था.आदित्य ने बताया कि 24 जून को यह स्टार्ट कर दिया था और 4 जुलाई को हम लोग वहां पहुंच गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी में पिछले 6 से 7 महीने से अपने घर पर ही कर रहा था. उन्होंने बताया कि मुझे पहाड़ों से बचपन से ही लगाव है. और मैं पहाड़ों पर भी काफी घुमा हूं. यह सब ध्यान में रखते हुए सोचा था कि कुछ बढ़कर किया जाए. फिर धीरे-धीरे इंटरेस्ट आया और मैंने यह सीखना शुरू कर दिया. फिर मैंने बीएमसी कोर्स कर यह पहला मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के मुकाम हासिल करने का इरादा है. और ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने का इरादा है..FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 13:11 IST



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top